Salman Khan की जिम वर्कआउट की इस फोटो पर बन रहे हैं मजेदार मीम्स, फैन्स बोले ब्रदर टेरेसा

सलमान खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसे लेकर यूजर्स कई तरह के मजाकिया कमेंट्स कर रहे हैं

Salman Khan Gym Workout Photo: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान जल्द ही रिलीज होने वाली है। सलमान खान इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा ही बिजी नजर आ रहे हैं। मेकर्स के द्वारा आज इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है। इस फिल्म का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर दर्शक जहां एक्साइटेड हैं। वहीं सलमान खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसे लेकर यूजर्स कई तरह के मजाकिया कमेंट्स कर रहे हैं।

दरअसल हाल ही में सलमान खान ने जिम में वर्कआउट करते हुए एक फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसमें भाई के वर्कआउट के बाद ढोले शोले मस्त दिख रहे हैं। दबंग खान ने इस मौके पर ब्लैक शॉर्ट्स, फिटेड टी-शर्ट और सिर पर वाइट कलर का हैंड टॉवल रखा हुआ है। यूजर्स अब इस फोटो पर कई तरह के रियक्शन देकर मजे ले रहे हैं।

फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी’। फोटो देख फैंस ने सलमान खान के साथ जमकर मजे लिए। एक फैन ने कमेंट किया, हू सेड ब्रदर टेरेसा। एक अन्य फैन ने कहा, भाई अब टेरेसा हैं, एक यूजर ने लिखा, सलमान टेरेसा खान। एक ने कहा, भाई 57 साल के है, लेकिन आज भी 30 साल से ज्यादा उम्र के नहीं लगते।

एक मीम पेज ने तो सलमान के ‘किसी का भाई किसी की जान’ को कॉन्ज्यूरिंग यूनिवर्स की नन से भी जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि किसी का भाई किसी की नन। फिलहाल दर्शक अब किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान,पूजा हेगडे और शहनाज गिल के अलावा इमरान हाशमी लीड में नजर आएंगे। गानों और टीजर में अभी तक शहनाज गिल की झलक नहीं दिखाई गई हैं। अब देखना है कि क्या ट्रेलर में शहनाज गिल के रोल का राज खुलेगा या नहीं।

ये भी पढ़े: Kangana Ranaut ने की Chor Nikal Ke Bhaga Actress की तारीफ, जानिए Yami Gautam को एक्ट्रेस ने क्या कहा

Latest Posts

ये भी पढ़ें