Suicide या Murder? जब दिव्या भारती की मौत के बाद शक के घेरे में आए गए थे Sajid Nadiadwala!

साजिद से शादी करने के 1 साल के भीतर ही दिव्या इस दुनिया को अलविदा कह गई। दरअसल 5 अप्रैल 1993 को दिव्या भारती की बालकनी से गिरने की वजह से मौत हो गई। दिव्या की मौत से बॉलीवुड इंडस्ट्री सकते में आ गई थी।

साजिद नाडियावाला हिंदी सिनेमा के एक मशहूर निर्देशक हैं जिन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों का निर्माण किया है। साजिद शुरुआत से ही अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी के लिए भी काफी सुर्खियों में रहे। उन्होंने मशहूर एक्ट्रेस दिव्या भारती से शादी रचाई थी। दोनों ने सीक्रेट शादी की थी। इसके कुछ दिन बाद ही दिव्या की मौत हो गई जिसके बाद साजिद नाडियावाला को कई आलोचना का सामना करना पड़ा। बता दे 18 फरवरी यानी कि आज साजिद अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं साजिद और दिव्या भारती की प्रेम कहानी के बारे में..

गोविंदा की ने कराई थी दिव्या-साजिद की मुलाकात
साजिद और दिव्या भारती की पहली मुलाकात मशहूर एक्टर गोविंदा की वजह से हुई थी। दरअसल, हुआ यूं कि साल 1990 में गोविंदा और दिव्या भारती ने फिल्म ‘शोला और शबनम’ में एक साथ काम किया था। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान साजिद अक्सर गोविंद से मिलने आया करते थे। ऐसे में उनकी मुलाकात गोविंदा ने अपनी हीरोइन यानी कि दिव्या भारती से भी कार्रवाई। बस फिर क्या था? साजिद दिव्या के लिए हर रोज फिल्म के सेट पर आने लगे और यह दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। इस दौरान दिव्या की उम्र महज 17 साल थी। ऐसे में दोनों ने शादी करने के लिए करीब 1 साल का इंतजार किया और जैसे ही दिव्या 18 साल की हुई इन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली।

कई समय तक छुपाई शादी
जी हां.. 20 मई 1992 को दिव्या और साजिद ने शादी रचाई। कहा जाता है कि दिव्या ने शादी के लिए अपना धर्म भी बदल लिया था। उन्होंने दिव्या से अपना नाम बदलकर सना रख लिया था। बता दे एक इंटरव्यू में साजिद ने दिव्या संग अपने रिश्ते पर बातचीत भी की थी। उन्होंने बताया था कि आखिर क्यों दिव्या के साथ उन्होंने अपनी शादी छुपाई थी। साजिद ने कहा था कि, “हमने शादी की बात छिपाई रखी, क्योंकि दिव्या का करियर दांव पर लगा था। यह बात बाहर निकलती तो प्रोड्यूसर डर जाते। इससे उलट मुझे लगता था कि हमें यह बात जगजाहिर करनी थी। दिव्या हमेशा से अपनी शादी की बात सबको बताना चाहती थी। लेकिन मैं उन्हें बार-बार मना करता था। शायद मुझे ऐसा नहीं करना था।”

शादी के कुछ दिन बाद हुई दिव्या की मौत
बता दें, साजिद से शादी करने के 1 साल के भीतर ही दिव्या इस दुनिया को अलविदा कह गई। दरअसल, 5 अप्रैल 1993 को दिव्या भारती की बालकनी से गिरने की वजह से मौत हो गई। दिव्या की मौत से बॉलीवुड इंडस्ट्री सकते में आ गई थी और कोई भी इस बात को नहीं समझ पा रहा था कि आखिर एक्ट्रेस का मर्डर हुआ है या उन्होंने सुसाइड किया है? आज भी दिव्या भारती की मौत रहस्य बनी हुई है।

जब दिव्या की मौत हुई तो उनके पति यानी कि साजिद पर कई तरह के आरोप लगे। कई लोगों ने उन पर तरह-तरह के सवाल उठाए थे। हालांकि साजिद धीरे-धीरे इन सब सवालों से उभर गए और फिर उन्होंने साल 2000 में वर्धा खान के साथ शादी रचाई। साजिद और वर्धा खान अपनी जिंदगी में बहुत खुश है। रही बात दिव्या भारती की तो आज तक भी उनकी मौत का रहस्य सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: ‘Dangal’ के लिए 10 हजार लड़कियों में से चुनी गई थी Suhani Bhatnagar, हमेशा के लिए अधूरे रह गए उनके ये सपने!

ताज़ा ख़बरें