‘Dangal’ के लिए 10 हजार लड़कियों में से चुनी गई थी Suhani Bhatnagar, हमेशा के लिए अधूरे रह गए उनके ये सपने!

सुहानी ने बताया था कि वह इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस बनना चाहती है, इसलिए पहले उन्होंने अपनी पढ़ाई पर फोकस करने का फैसला लिया था।

हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक ‘दंगल’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इसी फिल्म में नजर आए सारे कलाकारों को इंडस्ट्री में एक खास सफलता हासिल हुई। न सिर्फ बड़े कलाकार इस फिल्म के माध्यम से चर्चा में आए जबकि इसमें चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आए कलाकारों ने भी लोगों का दिल जीत लिया था। इन्हीं में से एक सुहानी भटनागर का नाम शामिल है जो महज 19 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चली गई।

जी हां.. सुहानी भटनागर का निधन शनिवार, 17 फरवरी को दिल्ली में हुआ। कहा जा रहा कि सुहानी का पैर फैक्चर हुआ था जिसके बाद से वह लगातार दवाइयां ले रही थी और इन्हीं दवाइयों के रिएक्शन के चलते उनकी पूरी बॉडी में पानी भर गया था जिसकी वजह से शुक्रवार शाम उनका निधन हो गया। बता दे सुहानी ने बहुत ही कम उम्र में सफलता हासिल कर ली थी। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म ‘दंगल’ के लिए उन्हें करीब 10 हजार लड़कियों में से चुना गया था। आइए जानते हैं सुहानी के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें..

आमिर खान की टीम ने की मौत की पुष्टि!
सबसे पहले हम आपको यह बता दे कि, सुहानी भटनागर के निधन की खबर आमिर खान की टीम के माध्यम से मिली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि, “सुहानी के गुजर जाने की खबर से हम बेहद दुखी हैं। उनकी मां पूजा जी और पूरे परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। सुहानी बेहद टैलेंटेड लड़की थीं, हमेशा टीम प्लेयर बनकर काम करती थीं। उनके बिना दंगल अधूरी रहती। सुहानी आप हमारे दिलों में हमेशा स्टार रहेंगीं।”

बता दें, सुहानी ने ‘दंगल’ में आमिर खान की छोटी बेटी यानी कि जूनियर बबीता फोगाट का रोल अदा किया था। खास बात यह है कि सुहानी 1 या 2 हजार लड़कियों में से नहीं बल्कि पूरे 10000 लड़कियों में से चुनी गई थी, तब कहीं जाकर उन्हें ‘दंगल’ में काम करने का मौका मिला था।

कई विज्ञापन में नजर आ चुकी थीं सुहानी
दंगल से पहले सुहानी ने कई टीवी विज्ञापन में काम किया था। हालांकि वह अपनी पढ़ाई को लेकर काफी सीरियस थी जिसके वजह से उन्होंने अपने काम से ब्रेक ले लिया था। एक इंटरव्यू में सुहानी ने कहा था कि, वह अपनी पड़ी पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्मों में काम जरूर करेगी।

साल 2016 में फिल्म ‘दंगल’ की रिलीज के बाद दिए एक इंटरव्यू में सुहानी ने बताया था कि, “फिल्म रिलीज के बाद जब मैं पहली बार स्कूल पहुंची तो मेरी पूरी लाइफ ही बदल चुकी थी। मुझे सभी से खूब सारा पॉजिटिव रिएक्शन, प्यार और सपोर्ट मिला। मैंने इस फिल्म की ट्रेनिंग के लिए 6 महीने की लीव भी ली थी और उस वक्त भी सभी ने मेरा काफी सपोर्ट किया था। मेरे पैरेंट्स ने हमेशा मेरे हर फैसले में साथ दिया है।”

सुहानी ने बताया था कि, वह इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस बनना चाहती है, इसलिए पहले उन्होंने अपनी पढ़ाई पर फोकस करने का फैसला लिया था। पढाई पूरी करने के बाद वह इंडस्ट्री में वापस आना चाहती थी लेकिन उनका यह सपना हमेशा के लिए अधूरा रह गया।

पूरी तरह बदल गई थी सुहानी
बता दें, सुहानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी। लेकिन कुछ दिनों से उन्होंने इससे भी दूरी बना ली थी। उन्होंने आखिरी बार 25 नवंबर 2021 को अपनी एक तस्वीर साझा की थी जिसमें उनका लुक काफी बदला हुआ नजर आया था। इस दौरान सुहानी का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर लोग भी हैरान रह गए थे क्योंकि वह पहले से ज्यादा हसीन और खूबसूरत दिखने लगी थी। सुहानी के निधन से हर कोई सदमे में है।

ये भी पढ़ें: Samantha, Sushmita या Radhika Apte, कौन हैं OTT की असली Qween? एक एपिसोड के लिए वसूलती हैं इतने करोड़!

ताज़ा ख़बरें