Rishi Kapoor नहीं चाहते थे कि Ranbir Kapoor 26 साल की उम्र से पहले करें अपना Bollywood Debut, हैरान करने वाली है वजह

इस बारे में ऋषि कपूर ने अपनी ऑटो बायोग्राफी में विस्तार से लिखा है कि वो क्यो नहीं चाहते थे कि उनका बेटा रणबीर कपूर 26 साल की उम्र से पहले अपना बॉलीवुड डेब्यू करे

Rishi Kapoor On Ranbir Kapoor Bollywood Debut: अभिनेता ऋषि कपूर हमेशा अपने काम को लेकर काफी अलर्ट रहते थे। बतौर बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरूआत करने के बाद ऋषि कपूर ने फिल्म बॉबी से बतौर हीरो अपने करियर की शानदार शुरूआत की और इसके बाद उन्होनो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालाकि फिल्मों का सफल और फ्लॉप होना हर एक एक्टर की लाइफ का हिस्सा रही हैं। तो ऋषि कपूर की भी कई फिल्में फ्लॉप हुई थी। बात यहां अगर उनकी आत्मकथा की करें, तो आत्मकथा में ऋषि कपूर ने अपनी लाइफ से जुड़े करीब करीब हर पहलू को शामिल किया है। इन्ही किस्सों में से एक है उनके बेटे रणबीर कपूर के फिल्मों में पर्दापण करने का सही वक्त कौन सा होना चाहिए। इस बारे में दिवंगत ऋषि कपूर की सोच अलग थी।

इस बारे में ऋषि कपूर ने अपनी ऑटो बायोग्राफी में विस्तार से लिखा है कि वो क्यो नहीं चाहते थे कि उनका बेटा रणबीर कपूर 26 साल की उम्र से पहले अपना बॉलीवुड डेब्यू करे। इस बारे में ऋषि कपूर लिखते हैं कि उन्होने अपने करियर की शुरूआत काफी कम उम्र में ही कर दी थी। जिसकी वजह से उन्हे लगता है कि उनकी जब भी किसी फिल्म के लिए कास्टिंग हुई है गलत हुई है। ऋषि कपूर ने अधिकतर नयी नयी एक्ट्रेस के साथ अपनी जोड़ी बनाई है। जबकि उस वक्त की जो स्टैबलिश बड़ी बड़ी एक्ट्रेस रही है। उनके साथ उनकी बमुश्किल से जोड़ी बनी है। उदाहरण के तौर पर जीनत अमान के साथ उनकी ज्यादा फिल्में नहीं है। एक फिल्म हम किसी से कम नहीं में ऋषि ने जीनत के साथ काम किया था।

इसी तरह 70 के दशक की मशहूर अदाकारा मौसमी चटर्जी के साथ वो जहरीला इंसान में नजर आए। जबकि हेमा मालिनी के साथ तो उन्हे कास्ट ही नहीं किया गया। एक फिल्म की थी हेमा के साथ वो भी एक चादर मैली सी,एक अलग जोनर की फिल्म थी। इन सबके पीछे ऋषि कपूर अपने लुक को जिम्मेदार मानते हैं कि उनका लुक इन कामयाब हीरोइन के मुकाबले में मेच्योर नहीं लगता था। उनके आगे यंग और लड़के से लगते थे। इसलिए उन्हे बड़ी हीरोइन्स के अपोजिट ज्यादा कास्ट नहीं किया गया। दिवंगत एक्टर ने इसके लिए शाहिद कपूर और इमरान खान का उदाहरण भी दिया और कहा कि इनको भी कुछ इसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ा था।

इसलिए वो नहीं चाहते कि उनका बेटा जब अपने फिल्म करियर का आगाज़ करे, तो हीरोइन्स का अकाल पड़ जाए। इसके लिए ऋषि कपूर ने तर्क दिया था कि रणबीर कपूर को कम से कम 26 साल की उम्र में बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग पारी की शुरूआत करनी चाहिए। हालाकि रणबीर कपूर ने जब सांवरिया से सोनम कपूर के अपोजिट अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की तब उनकी उम्र करीब 25 साल के आस पास थी। रणबीर कपूर आज एक सफल एक्टर हैं और सभी बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: Rajesh Khanna को चिढ़ाने के लिए Anju Mahendru ने क्रिकेटर Gary Sobers से कर ली थी सगाई, फिर ऐसे टूटा था रिश्ता

ताज़ा ख़बरें