Rhea Chakraborty Gets Emotional For Transgender Neerja: एमटीवी रोडीज 19 कर्म या कांड रियलटी शो अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। प्रतियोगियों के बीच अब काफी बॉन्डिंग बन गई है। तो वहीं गैंग लीडर्स भी प्रतियोगियों के साथ काफी अटैच हो गए हैं। शायद इसीलिए बीते एपिसोड से ट्रांसजेंडर प्रतियोगी नीरजा के एलीमिनेट होने से एमटीवी रोडीज 19 की पूरी टीम इमोशनल हो गई। इसके अलावा इसी एपिसोड में गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला के बीच हमेशा की तरह काफी बहस हुई।
एमटीवी रोडीज 19 का पिछला एपिसोड काफी हाई बोलटेज वाला रहा है। एक तरफ जहां रिया चक्रवर्ती गैंग की ट्रांसजेंडर प्रतियोगी शो से एलिमिनेट हो गई वहीं दूसरी ओर गैंग लीडर्स और जज सोनू सूद के साथ भी काफी बहस दर्शकों के कौतूहल का विषय बना। हालाकि इस तरह की बहसबाजी इस शो में होना आम बात है। सबसे पहले बात करते हैं ट्रांसजेंडर प्रतियोगी नीरजा की। जो शो से एलिमिनेट हो गई हैं। हालाकि गैंग लीडर्स रिया चक्रवर्ती ने सदस्यों से गुजारिश किया कि वो नीरजा को फिर से शो में अपने पावर का इस्तेमाल करके वापस बुला ले, लेकिन नीरजा को वापस बुलाने में किसी भी प्रतियोगी ने कोई रूचि नहीं दिखाई।
नीरजा के बाहर होने से गैंग लीडर रिया चक्रवर्ती काफी इमोशनल हो गई और नीरजा के गले लगकर रोने लगी। बोली कोई बात नहीं तुमने इस शो में आकर जो किया है। वो लोगों के लिए एक मिसाल बन गया है। नीरजा के संघर्ष और शो में जिस तरह से वो खेली,इसके लिए जज सोनू सूद ने भी नीरजा को सराहा और कहा कि ये तो अभी शुरूआत है। आगाज़ अच्छा हुआ है। तुम लोगों के लिए मिसाल बनोगी। इस एलिमिनेशन के बाद प्रिंस गैंग के लिए जहां चीजें अच्छी हो रही हैं, वहीं गौतम गुलाटी व रिया चक्रवर्ती के गैंग का काफी टफ समय चल रहा है।
पहले जज सोनू सूद ने घोषणा कर दी थी कि प्रिंस गैंग सुरक्षित है। जबकि गौतम व रिया के गैंग को मिलाकर दो प्रतियोगी बाहर होंगे। रिया के गैंग से नीरजा और गौतम के गैंग से दिग्विजय एलिमिनेट हो गए। कुछ बातों को लेकर प्रिंस ने गौतम पर फेक होने का कमेंट किया तो गौतम भड़क गए और प्रिंस नरूला के साथ जबरदस्त कहा सुनी होने लगी। इस झगड़े को रोकने के लिए बीच में सोनू सूद और प्रतियोगियों को भी आना पड़ा।