Rehana Sultan के साथ ऐसा क्या हुआ था कि फिल्म Dastak जैसी कामयाबी दोबारा नहीं मिली, फिर वो Hindi Cinema से हो गई गायब

दस्तक और चेतना फिल्मों की कामयाबी के बाद रेहाना सुल्तान की इमेज एक बोल्ड अभिनेत्री की बन गई थी। जो परदे पर अपने कपड़े उतारने से परहेज नहीं करती थी और दर्शक अब रेहाना को इसी रूप में देखना चाहते थे

Rehana Sultan Unknown Facts: 19 नवंबर 1950 को यूपी के इलाहाबाद में जन्मी अदाकारा रेहाना सुल्तान अब उम्र के 72वें पड़ाव पर पहुंच चुकी हैं। रेहाना सुल्तान पुणे फिल्म संस्थान से गोल्ड मेडलिस्ट होकर 1968 में निकली थी। रेहाना सुल्तान ने शादी की पहली सालगिरह नाम की एक डिप्लोमा फिल्म में सेक्सी रोल निभाया था। 1970 में रेहाना सुल्तान को राजेंद्र सिंह बेदी की फिल्म दस्तक से जबरदस्त कामयाबी मिली और इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए रेहाना सुल्तान को बेस्ट अभिनेत्री के नेशनल फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया था। 1970 में ही रेहाना की दूसरी सेनसेशनल फिल्म रिलीज हुई थी चेतना। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाब रही थी।

दस्तक और चेतना फिल्मों की कामयाबी के बाद रेहाना सुल्तान की इमेज एक बोल्ड अभिनेत्री की बन गई थी। जो परदे पर अपने कपड़े उतारने से परहेज नहीं करती थी और दर्शक अब रेहाना को इसी रूप में देखना चाहते थे, पर रेहाना अपने इस इमेज से बाहर निकलना चाह रही थी। दस्तक फिल्म की कहानी अविजीत घोष की बुक 40 रिटेक्स पर बेस थी। जिसमें नायाक नायिका रेड लाइट एरिया में कमरा लेकर रहते हैं और उसके बाद क्या कुछ इनके साथ होता है। इसे ही फिल्म की कहानी का प्लॉट बनाया गया था।

वहीं दूसरी ओर चेतना फिल्म की कहानी प्रोस्टीट्यूट्स के पुनर्वसन पर आधारित थी। इन दोनों ही फिल्मों में रेहाना ने जबरदस्त बोल्ड सीन्स दिए थे। जिसकी वजह से रेहाना 70 के दशक की सेनसेशन बन गई थी, पर रेहाना अपनी इस इमेज से छुटकारा पाने की कोशिश में कई रोमांटिक और साफ सुथरी फिल्में भी की लेकिन रेहाना की बाद की कोई भी फिल्म कामयाब नहीं हो पाई। रेहाना सुल्तान ने इस दौरान करीब 25 से 30 फिल्में की। पर अफसोस ये फिल्में कामयाबी कोसो दूर थी।

इस तरह से लगातार फ्लॉप होती फिल्मों की वजह से एक गोल्ड मेडलिस्ट अदाकारा का करियर सिर्फ दो ही कामयाब फिल्मों के बाद धीरे धीरे खत्म हो गया। 80 के दशक में रेहाना ने फिल्म डायरेक्टर बी.आर.इशारा से शादी करने के बाद ग्लेमर की दूनिया से दूर चली गई। फिर कई सालों बाद रेहाना ने 2013 में सुधीर मिश्रा की फिल्म इनकार में एक चरित्र रोल से वापसी की थी, पर उसके बाद भी वो किसी दूसरी फिल्म में नजर नहीं आई।

ये भी पढ़े: Kajol ने बेटी Nysa Devgan से कहा कि तुम्हे तुम्हारी जैसी बेटी होनी चाहिए, जानिए मां के इस कमेंट पर क्या था Nysa का…

ताज़ा ख़बरें