Naseeruddin Shah के चश्में पर फिदा हो गई थी Ratna Pathak, इस तरह से खुद को किया ज्वाइंट फैमिली में अडजस्ट

अभिनेता नसीरूद्दीन शाह से पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए रत्ना पाठक शाह ने कहा कि नसीर से एक प्ले के रिहर्सल के दौरान हुई थी और उन्हे देखते ही मैं उनके लुक पर फिटा हो गई थी

Ratna Pathak Recalls First Meet With Naseeruddin Shah: अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह हिंदी सिनेमा की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होने न केवल हिंदी सिनेमा बल्कि टीवी पर भी काफी काम किया है। यहां तक कि रत्ना की मां दीना पाठक व बहन सुप्रिया पाठक भी अभिनय की दुनिया से जुड़ी हुई है। मां दीना पाठक को तो बहुत सी पुरानी फिल्मों में हम देख चुके हैं। खैर यहां हम बात कर रहे हैं रत्ना पाठक की, जिन्होने अभिनय की दुनिया में 40 साल पूरे कर लिए हैं।

रत्ना पाठक और उनकी बहन सुप्रिया पाठक ने हाल ही में एक्ट्रेस टर्न लेखिका और अब होस्ट ट्विंकल खन्ना को एक इंटरव्यू उनके यूट्यूब चैनल के लिए दिया है। जिसमें दोनों बहनों ने अपने निजी जीवन की कई सारी बाते साझा की हैं। इस मौके पर जब रत्ना से ट्विंकल ने पूछा कि नसीर साहब से पहली मुलाकात के बारे में कुछ शेयर करें। तब रत्ना पाठक ने कहा कि हम दुबे जी के एक प्ले का रिहर्सल कर रहे थे। वहां मैंने पहली बार नसीरूद्दीन शाह को देखा था। उस वक्त उन्हे एक चश्मा लगाया था और हल्की सी दाढ़ी उनके पास थी। मैं उनके इस लुक पर देखते ही फिदा हो गई थी क्योंकि मुझे दाढ़ी वाले पुरूष काफी अच्छे लगते हैं।

रत्ना के इस बात को बहन सुप्रिया ने काटते हुए कहा कि नसीर से मिलने से पहले आप कितने को जानती थी। इस पर रत्ना ने कहा कि कॉलेज में काफी अच्छे दिखने वाले लड़के थे मेरे पास आंखे थी मैं उनको देखती थी। फिर सुप्रिया ने बीच में ही टोकते हुए कहा कि नहीं आपने ऐसा नहीं किया क्योकि आपकी नजरे नसीर साहब पर थी। रत्ना ने इस मौके पर ये भी बताया कि नसीर से शादी से पहले उनकी पहली शादी से एक बेटी थी और उनका संयुक्त परिवार था। शादी के उस परिवार में अजस्ड होने में नसीर ने मेरी काफी मदद की थी।

एक्टर नसीरूद्दीन शाह ने अपने एक इंटरव्यू में एक बार इस बारे में बात करते हुए बताया था कि रत्ना को देखते ही उन्हे प्यार हो गया था। उधर रत्ना भी नसीर साहब को देखते ही चाहने लगी थी। नसीर साहब ने ये भी बताया था कि उन्हे नशे की बुरी लत थी। जिसकी वजह से रत्ना का परिवार शादी के खिलाफ था, लेकिन बावजूद इसके हमारी शादी हो गई। रत्ना के आज दो बेटे हैं और पति के साथ आनंदपूर्वक जीवन का आनंद ले रही हैं।

ये भी पढ़े: Aamir Khan की वजह से Postpone हुई Farhan Akhtar की ये तीन हीरोइनों वाली फिल्म, जाने क्या है पूरी डिटेल्स

ताज़ा ख़बरें