Rani Mukerji ने पहली बार अपने Miscarriage को लेकर किया खुलासा, बताया अपना दुख भरा अनुभव

बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने पहली बार मीडिया के सामने अपने मिसकैरेज के अनुभव के बारे में बताया है।

Rani Mukerji discloses about her miscarriage for the first time: एक्ट्रेस रानी मुखर्जी जोकि अपनी निजी जिंदगी को लेकर मीडिया को ज्यादा कुछ बताती नहीं है। लेकिन रानी ने पहली बार अपने मिसकैरेज के अनुभव के बारे में बताया है। रानी ने इस बात का खुलासा हाल ही में आयोजित हुए इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में किया है।

बिजनेस टुडे के अनुसार रानी मुखर्जी ने अपने मिसकैरिज के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’शायद यह पहली बार है जब मैं इस चीज के बारे में बात कर रही हूं क्योंकि आज की दुनिया में आपके जीवन के हर पहलू पर सार्वजनिक रूप से चर्चा की जाती है, और अधिक लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह आपकी फिल्म के बारे में बात करने का एजेंडा बन जाता है। जाहिर है, जब मैं फिल्म का प्रचार कर रही था तो मैंने इस बारे में बात नहीं की क्योंकि ऐसा लगता कि मैं एक निजी अनुभव के बारे में बोलने की कोशिश कर रहा हूं जो फिल्म को आगे बढ़ाएगा।’’

रानी ने आगे कहा कि, ‘’तो, यह उस वर्ष के आसपास था जब COVID-19 आया था। यह 2020 था। मैं 2020 के अंत में अपने दूसरे बच्चे के साथ गर्भवती हुई और दुर्भाग्य से गर्भावस्था के पांच महीने बाद ही मैंने अपने बच्चे को खो दिया।’’

रानी ने बताया कि मिसकैरेज के बाद ही उन्हें निखिल आडवाणी ने फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ऑफर की थी। रानी ने कहा कि, ‘’जब मैंने अपने बच्चे को खोया, तो शायद 10 दिन बाद निखिल आडवाणी ने मुझे फोन किया होगा। उन्होंने मुझे कहानी के बारे में बताया और मैंने तुरंत ही… ऐसा नहीं है कि भावनाओं को महसूस करने के लिए मुझे एक बच्चे को खोना पड़ा, लेकिन कभी-कभी आप व्यक्तिगत रूप से जिस दौर से गुजर रहे होते हैं, उसके लिए सही समय पर एक फिल्म होती है, जिससे आप तुरंत कनेक्ट हो जाते हैं।’’

रानी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे आखिरी बार फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में नजर आईं थी।

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने रात के 3 बजे तक काम करने का अपना सीक्रेट बताया, बोले मैं भी थक जाता हूं लेकिन..

ताज़ा ख़बरें