Hrithik Roshan की Krrish 4 को लेकर बड़ी अपडेट्स आई सामने, जानिए कब रिलीज हो रही है फिल्म

बीते दो सालों से इसे लेकर कुछ जानकारियां सामने आती हैं लेकिन कोई भी आधिकारिक घोषणा इसे लेकर नहीं होती। अब इस फ्रेंचाइजी के अगले पार्ट यानि कि कृष 4 को लेकर अब बड़ा अपडेट्स आया है

Rakesh Roshan Reacts On Krrish 4: अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने अब तक के करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं। इनमें कृष सीरीज की फिल्में भी शामिल हैं। कृष सीरीज की अब तक 3 फिल्में रिलीज हुई हैं और तीनों की बेहद कामयाब हुई हैं। कृष फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म कृष 3 की रिलीज 2013 में हुई थी लेकिन अब तक इस फ्रेंचाइजी का चौथा पार्ट रिलीज नहीं हुआ है। हालाकि तीसरे पार्ट रिलीज हुए करीब 10 साल का समय बीत गया है। बीते दो सालों से इसे लेकर कुछ जानकारियां सामने आती हैं लेकिन कोई भी आधिकारिक घोषणा इसे लेकर नहीं होती। अब इस फ्रेंचाइजी के अगले पार्ट यानि कि कृष 4 को लेकर अब बड़ा अपडेट्स आया है।

कृष फिल्म फ्रेंचाइजी के निर्देशक राकेश रोशन ने अब इस बारे में एक बड़ा अपडेट्स दिया है। राकेश रोशन ने एक पोर्टल को इंटरव्यू देते हुए बताया कि आखिर इस फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट में इतना समय क्यों लग रहा है। राकेश रोशन की माने तो जब उन्होने कृष बनाई थी, तो उसकी स्टोरी लाइन सबसे अलग थी और बॉलीवुड की एकलौती फिल्म थी। इसके बाद उसी कहानी को आगे बढ़ाते हुए दो और फिल्में बनी। जो कामयाब रही।

कृष फ्रेंचाइजी की फिल्मों की कामयाबी को देखते हुए अगला पार्ट बनाने के लिए एक अच्छे स्क्रिप्ट की जरूरत है। जिस पर काफी समय से काम चल रहा है। राकेश रोशन ने आगे कहा कि अब स्क्रिप्ट पर काम करीब करीब पूरा हो गया है। उनका कहना था कि वो किसी भी फिल्म को बनाने में जल्दबाजी नहीं दिखाते हैं। स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद अब लोकेशन्स और कास्टिंग पर काम होगा। इसके बाद प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू किया जाएगा।

राकेश रोशन की माने तो 2024 में इस फिल्म की शूटिंग का काम शुरू किया जाएगा और इसके बाद ही ये फिल्म रिलीज हो पाएगी। राकेश रोशन की इन बातों से साफ है कि अब कृष फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म कृष 4 पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। ऐसे में ऋतिक रोशन और कृष फ्रेंचाइजी के फैन्स के लिए ये अच्छी खबर है। जल्द ही हम ऋतिक को फिर से सुपरमैन बनते हुए देख पाएंगे।

ये भी पढ़े:  IB 71 देश की पहली फिल्म हैं जिसमें Indian Intelligence Bureau के पराक्रम की कहानी को दिखाया जायेगा: Vidyut Jammwal

ताज़ा ख़बरें