IB 71 देश की पहली फिल्म हैं जिसमें Indian Intelligence Bureau के पराक्रम की कहानी को दिखाया जायेगा: Vidyut Jammwal

विद्युत जामवाल ने बातचीत करते हुए अपनी आगामी फिल्म IB 71 के बारे में कुछ अहम जानकारियां साझा की हैं।

Vidyut Jammwal: बॉलीवुड के एक्शन स्टार और प्रतिभाशाली अभिनेता विद्युत जामवाल की आगामी फिल्म ‘IB 71’ का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म का टीजर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस टीजर में भारत-पाकिस्तान 1971 के युद्ध के समय को दिखाया गया है, जिसमें देश की सीक्रेट एजेंसी इंडियन इंटेलीजेंस ब्यूरो के योगदान की कहानी को दिखाया गया है।

अपनी इस फिल्म के बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए विद्युत जामवाल ने फिल्म के बारे में कई जानकारियां साझा की है। फिल्म ‘IB 71’ के बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए विद्युत ने कहा कि, ‘’यार देखों हमने रॉ, आर्मी और देश की अन्य फोर्सेज के बारे में फिल्में में बनाई हैं। लेकिन कभी हमने न तो देश की सीक्रेट सर्विसेज के बारे में बात की है और न ही कोई फिल्म बनाई है। इंटेलीजेंस ब्यूरो जोकि देश की इतनी उम्दा सर्विस है,हमने आजतक इस सर्विस के बारे में बात नहीं की है। ‘IB 71’ इंडियन इंटेलीजेंस ब्यूरो पर देश की पहली फिल्म है। हमने इस फिल्म में इंडियन इंटेलीजेंस ब्यूरो के योगदान की कहानी को दिखाने कोशिश की है।’’

इसके अलावा विद्युत ने इस फिल्म में कई सारे थियेटर के एक्टर्स को भी कास्ट किया है। विद्युत ने अपनी इस फिल्म में थियेटर के एक्टर्स को कास्ट करने के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’जब मैंने अपनी इस फिल्म को बनाना शुरू किया था, तब उस दौरान मैंने अपना प्रोडक्सन हाउस द एक्शन हीरो प्रोडक्शन हाउस को भी लॉन्च किया था। इसी दौरान मैंने कई उम्दा एक्टर्स को टीवी पर देखा जोकि एनएसडी से थे, लेकिन उन्हें कभी भी फिल्मों में काम करने का मौका नहीं मिला। तो मैंने सोचा कि क्यों न मैं अपनी इस फिल्म से इन एक्टर्स को मौका दूं। हमने अपनी फिल्म में टीवी और थियेटर से 50 एक्टर्स की कास्टिंग की है, जिनमें में से कोई न कोई अपनी छाप छोड़ेगा।’’

बता दें कि, फिल्म ‘IB 71’ को निर्देशक संकल्प द्वारा निर्देशित किया गया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 12 मई 2023 को रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें: Nora Fatehi इस शख्स के जबरदस्त डांस की हुई मुरीद, साकी साकी गाने पर किया था अमेजिंग डांस

Latest Posts

ये भी पढ़ें