Rajinikanth Jailer vs. Sunny Deol Gadar 2: हॉलीवुड की फिल्म ओपेनहाइमर और बार्बी के तूफान के बीच तीन बड़ी हिंदी फिल्में इस वीकेंड सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 10 अगस्त को रिलीज होने वाली साउथ सिनेमा के थलाइवा रजनीकांत की फिल्म जेलर पहली फिल्म है। इस फिल्म से रिलीज से पहले तमिलनाडु में ऑफिसेस में छुट्टी कर दी गई है। ताकि लोग रजनी अन्ना की जेलर देख सके। इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी चर्चा है। इसी फिल्म का तमन्ना भाटिया का गाना पहले ही हिट हो चुका है। खबर है कि एडवांस बुकिंग के मामले में रजनीकांत की इस फिल्म ने गदर 2 और ओएमजी 2 को काफी पीछे छोड़ दिया है।
जानकारी के मुताबिक रजनीकांत की जेलर फिल्म के लिए बुकिंग ऐप पर 6.12 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जबकि वहीं सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 के करीब 83,300 टिकटों की बिक्री हो चुकी है। इसके अलावा अक्षय कुमार एडवांस बुकिंग के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उनकी 11 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म ओएमजी 2 की 26,000 टिकट की बिक्री पहले दिन के लिए हो चुकी है।
#Xclusiv… #Gadar2 advance booking status at 4.30 pm… Note: DAY 1 biz…
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 9, 2023
⭐️ #PVR: 52,250
⭐️ #INOX: 42,800
⭐️ #Cinepolis: 28,300
⭐️ #Miraj: 17,500
⭐️ #Rajhans: 15,000
⭐️ #Wave: 8,594
⭐️ #Movietime: 7,560
⭐️ #MovieMax: 7,000
⭐️ #M2K: 1,944
⭐️ #Citypride: 1,661
⭐️ Total: 1,82,609… pic.twitter.com/cWYYAJbskY
साउथ थलाइवा रजनीकांत का साउथ इंडिया में क्रेज किसी से छुपा नहीं है। इसके लिए 10 अगस्त को वहां पहले ही छुट्टी का ऐलान हो चुका है। कई लोग तो मजदूरों को फ्री में टिकट भी उपलब्ध करा रहे हैं ताकि वो जाकर रजनी अन्ना की फिल्म थियटर में देख सके। ऐसे में एडवांस टिकटों की बिक्री के आधार पर ट्रेड एनालिस्टों ने अन्ना की जेलर को पहले दिन करीब 50-70 करोड़ की कमाई का अंदाज़ा लगाया है। जबकि सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर 35-40 करोड़ का कारोबार कर सकती है।
इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 पहले दिन 10 से 12 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। आपको बता दे कि अक्षय कुमार की ओएमजी 2 काफी विवादों में रही है। फिल्म को रिलीज से पहले ए प्रमाणपत्र मिला और सेंसर बोर्ड ने कई बदलावों के साथ फिल्म रिलीज करने की अनुमति दी है। अब देखना ये है कि ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर किस तरह का प्रदर्शन कर पाती हैं।