Rajesh Khanna और  Dharmendra बन गए थे नए स्टार, लोगों को लग रहा था Dev Anand का करियर हो जायेगा खत्म, लेकिन फिर देव आनंद ने की धमाकेदार वापसी

राजेश खन्ना और धर्मेन्द्र के सुपरस्टार बनने से लोगों को लग रहा था कि देव आनंद का समय अब खत्म हो गया है, लेकिन देव आनंद एक धमाकेदार कमबैक किया था।

Rajesh Khanna  Dharmendra  Become  New Stars,  Dev Anand Made Comeback: बॉलीवुड के सुपरस्टार देव आनंद जिन्होंने अपने करियर में एक से एक हिट फिल्में दी थी और उनका करियर काफी ठीक रह है। उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल फिल्में दी थी। लेकिन एक ऐसा दौर आ गया था कि बॉलीवुड में दो बड़े सुपरस्टार उभर आए थे-राजेश खन्ना और धर्मेन्द्र, इन दोनों ने साल 1969-71 के बीच सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी थी। साल 1968 से 1969 से तक देव आनंद की चार-पांच फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थी और लोगों को लग रहा था कि अब धर्मेन्द्र और राजेश खन्ना जैसे नए सुपरस्टार उनके स्टारडाम को खा जायेंग। हालांकि ,ऐसा हुआ नहीं देव आनंद ने साल 1970 में एक धमाकेदार कमबैक किया। 

साल 1970 में देव आनंद ने फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ से बॉक्स ऑफिस पर वापसी की। यह एक क्राइम-एक्शन फिल्म थी, जिसमें काफी सस्पेंस था। यह फिल्म  उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी। इस फिल्म से हेमा मालिनी को एक अलग स्टारडम मिला था। इसके अलावा जिन लोगों को लग रहा था कि अब देव आनंद का करियर खत्म होने वाला है, तो उन्होंने इस फिल्म से वापसी करके लोगों को करारा जवाब दिया था। हालांकि, देव आनंद इस साल एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे पाए थे। लेकिन इस साल भी वे राजेश खन्ना और धर्मेन्द्र के स्टारडम के आस-पास भी नहीं भटके थे। इसी साल राजेश खन्ना ने  ‘सच्चा-झूठा’, ‘आन मिलाओ सजना’, ‘सफर’, ‘कटी पतंग’, ‘आनंद’ और ‘द ट्रेन’ जैसी छह हिट फिल्में दी थी। वहीं धर्मेन्द्र ने ‘जीवन मृत्यु’, ‘शराफत’, ‘तुम हसीन मैं जवान’ और  ‘कब क्यों और कहां’ जैसी चार हिट फिल्में दी हैं। 

साल 1970 के बाद भी देव आनंद ने साल 1971 में एक और हिट फिल्म ‘हरे रामा कृष्णा हरे’ दी। लेकिन इस साल भी धर्मेन्द्र और राजेश खन्ना ने ही बॉलीवुड में सबसे ज्यादा हिट फिल्म दी थी। हालांकि, साल 1971 के बाद देव आनंद का स्टारडम सच में काफी कम  हुआ, क्योंकि इसके बाद उनकी ज्यादा फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं और तब तक अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार का उदय भी हो चुका था। 

ये भी पढ़ें: जब Rajesh Khanna को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ Sanjeev Kumar के अफेयर का शक हुआ, तो राजेश ने संजीव को जोरदार थप्पड़ मार दिया

Latest Posts

ये भी पढ़ें