Prabhas की Salaar को देख फैन्स ने कहा ब्लॉकबस्टर, जानिए Shah Rukh Khan की Dunki पर क्या होगा इसका असर

साउथ सिनेमा के स्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं और दर्शकों का रियक्शन भी इस फिल्म को लेकर आ चुका है

Public Review Of Prabhas’ Salaar Vs SRK’s Dunki: साउथ सिनेमा के स्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं और दर्शकों का रियक्शन भी इस फिल्म को लेकर आ चुका है। अधिकांश दर्शकों को प्रभास व पृथ्वीराज सुकुमारन की ये फिल्म पसंद आई है। दोनों की बेजोड़ केमिस्ट्री फिल्म को मास्टरपीस बनाती है। सालार के रिलीज होने के साथ ही शाहरुख खान की फिल्म डंकी भी इस वक्त सिनेमाघरों में चल रही है। दोनों फिल्मों का जोनर हालाकि अलग है, पर लोग इस फिल्म की तुलना किंग खान की डंकी से कल से ही कर रहे हैं।

दर्शकों की राय है कि प्रभास के फिल्म करियर के लिए सालार टर्निंग प्वाइंट साबित होने जा रही है। कुछ का तो ये भी मानना था कि साउथ स्टार की ये फिल्म पहले दिन 150 करोड़ कमाई वर्ल्डवाइड कर सकती है। ऐसे में अब सभी की नजर इस फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर लगी है। फिल्म समीक्षक सुमित केडल ने इस फिल्म को मास बोनेजा करार दिया है और ये भी कहा है कि इस फिल्म में डायरेक्टर प्रशांत नील ने अपनी छाप छोड़ी है। इसके अलावा प्रभास भी इस फिल्म से अपनी दमदार वापसी करते नजर आ रहे हैं।

फिल्म में अभिनय के लिहाज से देखे, तो श्रुति हासन को फिल्म में जितना भी स्पेस मिला है। उन्होने भी अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है। फिल्म का म्यूजिक व बैकग्राउंड म्यूजिक भी दमदार है और थियटर में फिल्म दर्शकों को बांधे रहती है। 2 घंटे 55 मिनट की ये फिल्म हालाकि कुछ दर्शकों को थोड़ा लंबी लगी। पर ईमानदारी से कहे तो यह प्रशांत नील की फिल्म है जिन्होने केजीएफ जैसी फिल्में पहले बनाई हैं। तो कहीं न कहीं फिल्म में उसकी छाप भी नजर आती है। सालार के बाद अब डंकी के कलेक्शन पर इसका असर पड़ने वाला है।

दर्शकों की माने तो डंकी से इस बार उन्हे निराशा मिली है। वो सिनेमाघरों में राजकुमार हिरानी की फिल्म देखने गए थे लेकिन राजकुमार हिरानी की छाप फिल्म में नजर नहीं आई। फिल्म बहुत स्लो है और इमोशन का ज्यादा डोज फिल्म को बोझिल बना दिया है। हालाकि इसके बावजूद फिल्म ने पहले दिन करीब 30 करोड़ का कारोबार किया है। सालार के बाद अब डंकी के कलेक्शन पर इसका असर कितना पड़ता है। ये सालार की पहले दिन के कलेक्शन रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। पर फिल्मों के कारोबार के लिहाज से बात करें, तो ये साल काफी अच्छा रहा है।

ये भी पढ़े: Dunki को फिल्म क्रिटिक्स का Mixed Review आया सामने, पर IMDb का फिल्म को अभी तक रेटिंग्स नहीं देना हैरान करने वाला है

ताज़ा ख़बरें