Pooja Bhatt कभी Sohail Khan के प्यार में थी पागल पर नहीं हो पाई थी शादी, कभी Salman Khan और Pooja का था 36 का आंकड़ा

सलमान खान और पूजा भट्ट के बिग बॉस ओटीटी के घर में रिश्ते की करें, तो वो बेहद ही स्ट्रांग लग रहा है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब पूजा भट्ट और सलमान खान एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते थे

Pooja Bhatt And Sohail Khan Unique Love Affair: फिल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट आजकल बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 की वजह से सुर्खियों में हैं। बिग बॉस के घर में प्रतियोगियों के बीच कुछ पर्सनल बातों पर भी चर्चा हो रही हैं। यहां एक दूसरे की लव लाइफ और फिर ब्रेकअप के बारे में भी बिना झिझक प्रतियोगी बातें कर रहे हैं। हालाकि इसके लिए शो के होस्ट सलमान खान और पूजा भट्ट ने भी प्रतियोगियों की क्लास लगाई है। बात अगर सलमान खान और पूजा भट्ट के घर में रिश्ते की करें, तो वो बेहद ही स्ट्रांग लग रहा है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब पूजा भट्ट और सलमान खान एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते थे।

बात अगर पूजा भट्ट की करें, तो उन्होने फिल्म डैडी से अपने करियर की शुरूआत की और देखते ही देखते टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो गई। शोहरत की बुलंदी पर पूजा जहां कईयो के साथ रिलेशनशिप की वजह से विवादों में रही हैं। वहीं रिपोर्ट्स की माने, तो पूजा भट्ट एक समय खान परिवार की बहू बनना चाहती थी। पूजा भट्ट सलमान खान के भाई सोहेल खान से बहुत प्यार करती थी और शादी करना चाहती थी। सोहेल खान चूकि उस वक्त इंडस्ट्री में नये नये थे, तो वो अपना पैर जमाने की कोशिश इंडस्ट्री में कर रहे थे। इसलिए दोनों को थोड़ा टाइम की जरूरत थी, लेकिन फिर अचानक दोनों अलग हो गए थे। कहा जाता है कि सलमान खान की वजह से ये रिश्ता टूट गया था, क्योकि पूजा और सलमान खान तब एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे।

पूजा भट्ट ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हे सलमान खान का परिवार बहुत पसंद है। उन्हे सलीम खान और सलमा खान भी बहुत प्यार करते हैं। पूरा परिवार काफी मिलनसार है, लेकिन फिर बाद में सोहेल खान ने सीमा खान से शादी कर अपना घर बसा लिया तो वहीं पूजा भट्ट ने भी 2004 में मनीष मखीजा से शादी कर ली। हालाकि इस वक्त दोनों ही तलाकशुदा हैं। सोहेल ने अपनी वाइफ जबकि पूजा अपने पति मनीष मखीजा से अलग हो चुकी हैं।

पूजा भट्ट को बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 में आने से पहले कुछ एक प्रोजक्ट्स में देखा गया था। जिसमें चुप रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट व बॉम्बे बेगम्स शामिल हैं। अब देखते हैं कि बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 में पूजा भट्ट का सफर कहां तक जाता है। पूजा ने बिग बॉस के घर में ये भी बताया था कि वो मां क्यों नहीं बन पाई। इसके लिए वो खुद ही जिम्मेदार हैं।

ये भी पढ़े: Kajol ने Shah Rukh Khan को सबसे समझदार अभिनेता, कहा हीरोइन किससे असहज होती है ये उन्हे बाखूबी मालुम है

Latest Posts

ये भी पढ़ें