सारेगामा अब भोजपुरी के पावर स्टार Pawan Singh के साथ बनाएगी फिल्में, 5 फिल्मों का किया ऐलान, सुनकर आपको रोंगटे खड़े हो जाएंगे

सारेगामा हम भोजपुरी अब पावर स्टार पवन सिंह के साथ फिल्में भी बनाना चाहती है। अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करते हुए कंपनी ने पवन सिंह के साथ बुधवार को 5 बड़ी फिल्मों का ऐलान किया है

Pawan Singh Will Be Seen In 5 Movies With Saregama: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में अभिनेता पवन सिंह को पावर स्टार के रूप में जाना जाता है। पवन सिंह ने अपनी दमदार गायकी और अभिनय के दमपर पिछले कई सालों से दर्शकों के बीच में अहम जगह बनाई है। पवन सिंह को कुछ तो भोजपुरी का सलमान खान भी कहते हैं। वैसे तो पवन सिंह का नाम जेहन में आते ही उनकी फिल्मों के अलावा उनके विवादों की एक लंबी लिस्ट सामने आ जाती है, लेकिन फैन्स को इन विवादों की कोई परवाह नहीं है। तभी तो वो अपने चेहते स्टार की फिल्म के साथ ही उनके गाने को रिलीज होते ही कामयाब बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं।

हाल ही में पवन सिंह का एक गाना लाल घाघरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर हुआ है। जिसने कामयाबी का नया रिकॉर्ड्स बना दिया है। इसी तरह के तमाम गानों को सफलतापूर्वक बनाने वाले सारेगामा हम भोजपुरी अब पावर स्टार पवन सिंह के साथ फिल्में भी बनाना चाहती है। अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करते हुए कंपनी ने पवन सिंह के साथ बुधवार को 5 बड़ी फिल्मों का ऐलान किया है। जिनमें रूद्र,बिहार और योगी जैसी फिल्म का नाम शामिल है। पवन सिंह के साथ इन 5 फिल्मों का ऐलान करने हुए सारेगामा के विक्रम मेहरा ने कहा कि वो काफी लंबे समय से भोजपुरी के गाने कर रहे थे और उन्होने फिल्में भी करने का फैसला किया है। ताकि भोजपुरी के दर्शकों को वो अच्छी फिल्मों का तोहफा दे सके।

इस मौके पर पवन सिंह ने कहा कि इन फिल्मों के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योकि अभी सिर्फ टाइटल की घोषणा हुई है। जिसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। फिल्म की शूटिंग कब होगी, कहानी वगैरह पर काम होना अभी बाकी है। उन्हे उम्मीद है कि वो लंदन से वापस आने के बाद ही इन फिल्मों पर काम करेंगे। वापस आने के बाद पहले कुछ गानों की शूटिंग करेंगे और फिर फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे। पवन सिंह के कहने के मुताबिक इन फिल्मों की शूटिंग बरसात के बाद से ही शुरू होगी।

इन पांच फिल्मों में एक फिल्म का नाम योगी भी है। जिसे लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की लाइफ पर आधारित हो सकती है। पवन सिंह से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होने कहा कि वो अभी कुछ भी इस बारे में बता नहीं पाएंगे, क्योकि अभी सिर्फ फिल्मों के टाइटल्स का ऐलान हुआ है। फिल्म किस विषय पर आधारित होगी वो उन्हे बाद में पता चलेगा अभी वो कुछ भी नहीं बता पाएंगे। सारेगामा हम भोजपुरी इन फिल्मों का निर्माण यूडली फिल्म्स के साथ मिलकर करेंगी।

ये भी पढ़े: Bhojpuri Star Yash Kumar की आने वाली फिल्म चाची नंबर वन का पहला लुक रिलीज

ताज़ा ख़बरें