Death Anniversary: मौत से चंद घंटे पहले ऐसा था Nutan का हाल, दर्दनाक चीखों से गूंज उठा था अस्पताल, और फिर..

कैंसर की वजह से नूतन ने कई फिल्मों को ठुकरा दिया। इसके बाद धीरे-धीरे कैंसर लीवर तक फैल गया और नूतन साल 1991 में हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गई।

अपनी बेहतरीन अदाकारी से लाखों लोगों का दिल जीतने वाली हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस नूतन को भला कौन नहीं जानता? नूतन ने एक समय पर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया है। वह अपने करियर में कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी थी। 14 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली नूतन 21 फरवरी 1991 को इस दुनिया को अलविदा कह गई। बता दे आज नूतन की ‘डेथ एनिवर्सरी’ है। ऐसे में हम जानेंगे उनके जीवन से जुड़े कुछ खास बातें..

रंग को लेकर झेली आलोचनाएं
बता दें, नूतन को इस दुनिया से गए हुए करीब 33 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी उनके चाहने वाले उन्हें याद करते हैं। 14 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली नूतन ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी। नूतन को एक्ट्रेस बनने में उनकी मां शोभना समर्थ ने काफी साथ दिया। करियर की शुरुआत में नूतन को लोग बदसूरत कहा करते थे। उनके सांवले रंग को देखकर लोग उन्हें ताना दिया करते थे जिससे वह काफी दुखी हो जाती थी। हालांकि इस दौरान उनकी मां हमेशा उनके साथ डटकर खड़ी रही।

करियर के पीक पर की शादी
फिल्मी दुनिया में नाम कमाने के दौरान नूतन ने लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीश बहन से शादी रचा ली। इसके बाद उनके घर बेटे मोहनीश बहल का जन्म हुआ। मोहनीश भी काफी पॉपुलर अभिनेता है जिन्होंने ‘हम साथ साथ हैं’, ‘हम आपके है कौन’ जैसे कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इसी बीच नूतन को ब्रेस्ट कैंसर ने जकड़ लिया जिसके चलते उनकी जिंदगी तनाव में आ गई। 1990 में नूतन को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला जिसके बाद उनकी लगातार तबियत बिगड़ने लगी। इस दौरान उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया लेकिन आखिरी दिनों में नूतन का इतना ज्यादा बुरा हाल हो गया था कि वह अक्सर चिल्लाती-चीखती रहती थी।

एक्ट्रेस की किताब हुए कई खुलासे
इस बात का खुलासा नूतन पर लिखी गई किताब ‘Nutan-Asen Mee।। Nasen Mee’ में किया गया है । इस किताब में लिखा गया कि नूतन को इस बीमारी का पता तब चला तब उन्हें शरीर में चुभन महसूस हुई। इसके बाद नूतन ने उन फिल्मों को में काम करने से मना कर दिया जो जिन्हें वह पहले ही साइन कर चुकी थी। जी हां.. कैंसर की वजह से उन्होंने कई फिल्मों को ठुकरा दिया। इसके बाद धीरे-धीरे कैंसर लीवर तक फैल गया और नूतन साल 1991 में हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गई।

एक इंटरव्यू में नूतन की मां शोभना समर्थ ने बताया था कि, उन्हें कभी यह एहसास ही नहीं हुआ कि उनकी बेटी इस दुनिया में नहीं रही। जब वह अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करने के बाद घर लौटी थी तो उन्हें अपने नौकरों से खाना मांगा था। उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे नूतन मरी ही नहीं बल्कि उनके आसपास ही है। हालांकि नूतन में जीने की इच्छा खत्म हो गई थी।

ये भी पढ़ें: जब शादीशुदा Nutan के साथ गलत हरकत कर बैठे थे Sanjeev Kumar, एक्ट्रेस ने सरेआम जड़ दिया था थप्पड़!

ताज़ा ख़बरें