- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

Nora Fatehi का बेली डांस वीडियो वायरल, एक्ट्रेस का ये Killer Dance Moves आपको कर देगा घायल

मॉडल व एक्ट्रेस नोरा फतेही ने हाल ही में अपना 31वां जन्मदिन दुबई में दोस्तों के साथ सेलीब्रेट किया है। जहां पर नोरा ने दुबई के बीच और यॉट पर खूब मस्ती की है। एक्ट्रेस नोरा फतेही का यॉट पर किए बेली डांस का वीडियो अब वायरल हो चुका है

- विज्ञापन -

Nora Fatehi Birthday Dance: एक्ट्रेस नोरा फतेही को उनके बेहतरीन डांस स्किल के लिए जाना जाता है। वो हमेशा अपने डांस मूव्स से लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं। नोरा ने हाल ही में अपना 31वां जन्मदिन दुबई में दोस्तों के साथ सेलीब्रेट किया है। जहां पर नोरा ने दुबई के बीच और यॉट पर खूब मस्ती की है। एक्ट्रेस नोरा फतेही का यॉट पर किए गए बेली डांस का वीडियो अब वायरल हो चुका है। जिसमें नोरा अपने ही अंदाज़ में किलर मूव्स दिखाकर फैन्स को घायल कर रही है।

नोरा ने अपने बर्थडे सेलीब्रेशन के ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया हुआ है। कोई नोरा के किलर डांस मूव्स देखकर उनकी तारीफ कर रहा है, नोरा का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें नोरा के डांस मूव्स को वल्गर करार देकर लोग आलोचना भी कर रहा है। वैसे नोरा को इसकी परवाह नहीं है। कुछ लोग इसे बॉलीवुड और नोरा की गंदगी मानसिकता करार दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स दूसरे डांस को वल्गर बताकर छी भी लिख रहे हैं तो नोरा के फेसियल एक्सप्रेशंस को भी अश्लील करार दे रहे हैं। जबकि वहीं दूसरे वीडियो में नोरा अराबिक डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। जिसकी लोग तारीफ भी कर रहे हैं।

- विज्ञापन -

नोरा फतेही का नाम बॉलीवुड में किसी पहचान का मोहताज नहीं है। इंटरनेशनल लेवल पर भी वो कई इवेंट में हिस्सा ले चुकी हैं, जिसमें फीफा वर्ल्ड कप और रैपर निकी मिनाज के साथ शो भी शामिल है। नोरा टीवी के कई रियलटी शोज का हिस्सा भी रही है और हाल ही में उनकी सिध्दार्थ मल्होत्रा के साथ रिलीज फिल्म थैंस गॉड का गाना काफी मशहूर हुआ था। फिल्मों के डांस नंबर के अलावा वो कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं। जिसे उनके फैन्स ने खूब पसंद किया है। इसके अलावा नोरा जल्द ही हमें शहनाज गिल और जॉन अब्राहम स्टारर 100% में भी नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें: फिर बदली Samantha Ruth Prabhu की फिल्म Shaakuntalam की रिलीज डेट

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -