Mahabharat के कृष्ण Nitish Bhardwaj ने फिल्म Oppenheimer भगवद गीता विवाद पर कह दी बड़ी बात, बोले संदेश लाउड और क्लीयर है

नितिश भारद्वाज ने गीता के श्लोक की विस्तृत व्याख्या की है। नितिश ने आगे कहा कि गीता मूलरूप से युध्द क्षेत्र में कर्तव्य की भावना सिखाती है

Nitish Bhardwaj Talks About The Oppenheimer Controversy: इस वक्त हॉलीवुड की दो फिल्में भारत में जबरदस्त कमाई कर रही हैं। पहली फिल्म ओपेनहाइमर है और दूसरी है बार्बी। इन दोनों ही फिल्मों को देखने के लिए जहां थियटर में दर्शक खिचे चले आ रहे हैं, वहीं इस दोनों की आलोचना भी हो रही है। बार्बी फिल्म को लेकर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा और एक्ट्रेस जूही परमार ने लोगों से अपील किया है कि वो बच्चों के साथ इस फिल्म को देखने न जाए क्योकि इसमें कई अश्लील दृश्य हैं। तो वहीं दूसरी ओर वैज्ञानिक ओपेनहाइमर पर बनी फिल्म ओपेनहाइमर के एक सीन को लेकर भारत में विवाद बढ़ता जा रहा है।

हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर को हालाकि भारतीय सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है, लेकिन सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में इस फिल्म से विवादित सीन हटाने की बात कही है। इस फिल्म के एक इंटीमेट सीन के दौरान गीता के एक श्लोक का उच्चारण किया गया है। जो भारत में विवाद का विषय बन रहा है। कई लोग इसकी आलोचना पहले दिन से ही कर रहे हैं। फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने भी इस विवाद पर अपना रियक्शन दिया है लेकिन सबसे पहले हम महाभारत में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले नितिश भारद्वाज के रियक्शन के बारे में आपको बताएंगे, जो उन्होने ई-टाइम्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में दिया है।

नितिश भारद्वाज ने गीता के उस श्लोक की विस्तृत व्याख्या की है। नितिश ने आगे कहा कि गीता मूलरूप से युध्द क्षेत्र में कर्तव्य की भावना सिखाती है। श्लोक 11.32 में अर्जुन को एक योध्दा के रूप में अपना कर्तव्य निभाने के लिए कहा गया है। अभिनेता ने आगे कहा कि जब ओपेनहाइमर ने परमाणु बम बनाया और उसका इस्तेमाल जापान के दो बड़े शहरों को ध्वस्त करने के लिए किया गया। तब उन्हे पछतावा हुआ कि हे भगवान ये मैंने क्या बना दिया। इसलिए नितिश ने दर्शकों से अपील किया है कि वो फिल्म मेकर के संदेश को समझने की कोशिश करें, जो लाउड और क्लीयर है।

फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने इस मामले पर ट्विट करते हुए कहा कि ये आश्चर्यजनक है कि एक अमेरिकी वैज्ञानिक ने भगवद गीता पढ़ी थी। जिस पर मुझे शक है कि 0.0000001 फीसद भारतीय भी पढ़ते हैं। आपको बता दे कि क्रिस्टोफर नोलन की फिल्मों का इंडिया से कनेक्शन जरूर होता है। उनकी कई फिल्में डार्क नाइट राइजेज,टीनेट और इंटरस्टेलर का भी भारत से कनेक्शन था। अब देखना ये है कि इस फिल्म को लेकर विवाद कब खत्म होता है।

ये भी पढ़े: Anil Kapoor के कपड़ों का बिल सुनकर चौंक गए थे Salman Khan, जानिए दबंग खान का तब कैसा था रियक्शन

ताज़ा ख़बरें