Kundali Bhagya एक्ट्रेस Mrinal Navell ने बताया कास्टिंग काउच का काला सच, बोली उन्हे एक विज्ञापन के लिए कंप्रोमाइज करने को कहा गया था

एक्ट्रेस मृणाल नावेल भी एक बार कास्टिंग काउच के अनुभव से गुजरी है, पर वो इससे बाल बाल बच गई थी

Mrinal Navell Shares Her Experience With Casting Couch: फिल्म और टीवी जगत में समय समय पर कलाकारों द्वारा अपने अपने अनुभवों को शेयर किया जाता है कि उनके सफर की शुरूआत कैसे हुई और उन्हे शुरूआती कौन सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इस बारे में लगभग हर कलाकार बात करता है फिर चाहे वो टीवी का हो या फिर फिल्म का। इस दौरान अक्सर एक शब्द का इस्तेमाल होता है और वो है कास्टिंग काउच का। जिसके बारे में कई बड़े बड़े कलाकार भी अपनी राय रख चुके हैं। हाल ही में इस बारे में मशहूर टीवी एक्ट्रेस मृणाल नावेल ने भी बताया है कि उन्हे भी एक बार कास्टिंग काउच के अनुभव से गुजरना पड़ा था पर वो इससे बाल बाल बच गई थी।

मृणाल नावेल इस समय मशहूर टीवी शो कुंडली भाग्य का हिस्सा हैं। इसके अलावा वो ये झुकी झुकी सी नजर के लिए भी जानी जाती हैं। मृणाल नावेल ने बताया कि करीब एक साल पहले जब वो कुछ विज्ञापन के लिए ऑडिशन दे रही थी। तब विज्ञापन एजेंट के द्वारा उन्हे एक दिन मेसेज आया कि दो लड़कियों को कार्तिक आर्यन के साथ एक विज्ञापन के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। जिसमें से एक आप हो। ये विज्ञापन आपको मिल सकता है। अगर आप कुछ कंप्रोमाइज कर सकती हैं तो। एक्ट्रेस इस कंप्रोमाइज का मतलब तो समझ गई थी लेकिन वो एजेंट के मुंह से सुनना चाहती थी कि किस तरह का कंप्रोमाइज करना पड़ेगा।

एजेंट ने फिर इस कंप्रोमाइज को आगे बताते हुए कहा कि जस्ट एक कैजुअल हुकअप और एक रात बाहर गुजारना होगा और वहीं आपका कॉन्ट्रैक्ट साइन हो जाएगा। इसके बाद मृणाल ने बताया कि वे उस एजेंट पर जमकर चिल्लाई। फिर उसने कहा कि मैडम आपके लिए ये एक सुनहरा मौका है। इसे न जाने दे। बार बार आपको चांस नहीं मिलेगा। फिर मृणाल और गुस्से में आकर फिर चिल्लाई और वो बोले जा रहा था कि तुम टीवी एक्टर को नहीं मालुम फिल्में कैसे बनती है और उसकी कास्टिंग कैसे होती है। सबको ऐसा करना पड़ता है अगर आप मान जाओ तो मैं आपको फिल्में भी दिलाऊंगा। इसके बाद मैंने उस एजेंट का नंबर ब्लॉक कर दिया।

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ऑडिशन के दौरान अक्सर लड़कियों को छोटे कपड़ों में बुलाया जाता है। आपको स्क्रीन टेस्ट और एक्टिंग स्किल देखना है तो वो पूरे कपड़े में भी हो सकता है। तो ऐसे में लड़कियों को ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। बिना कंप्रोमाइज के भी अच्छा काम मिल जाता है। बस आपको होशियारी से आगे बढ़ने की जरूरत है।

ये भी पढ़े: Debina Bonnerjee ने कहा मार्केट के बिस्किट्स और ब्रेड्स को  छोटे बच्चों के लिए  काफी अनहेल्दी फूड है, बताया कैसे घर पर खुद अपने…

ताज़ा ख़बरें