मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडा गाढ़ दिए। फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, तृप्ति धीमरी जैसे बड़े-बड़े कलाकार नजर आए। लेकिन इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में हीरो से ज्यादा विलेन लाइमलाइट लूट ले गया। जी हां.. विलेन के किरदार में बॉबी देओल ने लोगों के बीच ऐसी छाप छोड़ी की हीरो से ज्यादा फैंस विलेन को पसंद करने लगे। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं था जब विलेन, हीरो पर भारी पड़ा हो। इससे पहले भी ऐसे कई कलाकार है जो हीरो पर भारी पड़ते हुए नजर आए हैं। तो आईए जानते हैं आखिर कौन से हैं वे अभिनेता है जिन्होंने विलेन के किरदार में खूब लाइमलाइट लूटी।
अमरीश पुरी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी का। जी हां.. वही अमरीश पुरी जिनके विलेन के किरदार देख लोगों की रूह कांप उठती थी। जब-जब अमरीश पुरी ने विलेन के किरदार निभाए वह हमेशा ही हीरो पर भारी पड़ते हुए नजर आए। इतना ही नहीं बल्कि आज भी यह कहा जाता है कि अमरीश पुरी के मुकाबले बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोई विलेन का किरदार नहीं निभा सकता। अमरीश पुरी को बॉलीवुड इंडस्ट्री का टॉप खलनायक का टैग भी मिला है। अमरीश पुरी भले हमारे बीच न हो लेकिन वे अपने विलेन के किरदार से बॉलीवुड इंडस्ट्री में हमेशा के लिए अमर हो गए।
संजय दत्त
दूसरे नंबर पर है सुपरस्टार संजय दत्त। संजय दत्त को आपने ‘केजीएफ’ और ‘अग्निपथ’ समेत कई फिल्मों में विलेन के किरदार में देखा होगा। संजय दत्त भी किसी खूंखार किरदार को निभाने में माहिर है। उन्होंने जब-जब विलेन के किरदार निभाए हैं फिल्म में चार चांद लग गए हैं। बता दे संजय दत्त हाल ही में तमिल सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ में विलेन के किरदार में नजर आए थे और उनके लुक ने हर किसी का दिल जीत लिया था।
बॉबी देओल
‘एनिमल’ फिल्म यदि आपने देखी होगी तो आप जान पाएंगे कि बॉबी देओल वाकई विलेन के किरदार में लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे। इतना ही नहीं बल्कि कई लोग एनिमल को बॉबी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म के रूप में भी जोड़ रहे हैं। फैंस हीरो रणबीर कपूर से ज्यादा विलेन बॉबी देओल को पसंद कर रहे हैं। लगातार उनके वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
विजय सेतुपति
विजय सेतुपति हाल ही में शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ में दिखाई दिए थे। फिल्म में वह विलेन के किरदार में नजर आए और शाहरुख खान पर भारी पड़ते हुए भी दिखाई दिए। यूं तो विजय सेतुपति कई फिल्मों में बतौर हीरो काम कर चुके हैं लेकिन जिस कदर उन्होंने विलेन का किरदार निभाया है ‘माशा अल्लाह’ लाजवाब था।
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम हाल ही में फिल्म ‘पठान’ में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ जॉन अब्राहम की भी खूब चर्चा हुई और उनके लुक को काफी पसंद किया गया। ये कहना गलत नहीं होगा कि, जॉन ने विलेन के किरदार से हर किसी का दिल जीता लिया था।