Yash Kumarr के साथ भोजपुरी फिल्मों में अपने डेब्यू को लेकर एक्साइटेड हैं Mithila Purohit

हिंदी, पंजाबी फिल्म जगत में में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी एक्ट्रेस मिथिला पुरोहित अब भोजपुरी सिनेमा पर्दे पर नजर आयेंगी

Mithila Purohit To Make Debut Bhojpuri Cinema: हिंदी, पंजाबी फिल्म जगत में में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी एक्ट्रेस मिथिला पुरोहित अब भोजपुरी सिनेमा पर्दे पर नजर आयेंगी। जिसकी शुरुआत उन्होंने भोजपुरी के वर्स्टाइल एक्टर यश कुमार के साथ मुख्य अभिनेत्री तौर पर फिल्म “मर्यादा सात फेरों की” से कर दी है।
मिथिला पुरोहित की ये पहली भोजपुरी फिल्म है, उन्होने पहली बार भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। उन्होंने बताया मुझे इस इंडस्ट्री में काम करके बहुत अच्छा लगा, बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा, सभी लोगो ने बहुत सहयोगा किया, सभी के साथ काम करके अच्छा लगा।

बता दें कि मिथिला पुरोहित राजस्थान से ताल्लुक रखती है और उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत हिंदी इमेजिन टीवी के सीरियल “मी आजी और साहेब” से की थी।उसके बाद जीटीवी के सीरियल “सपने सुहाने लड़कपन के” और “मिसेज कौशिक की पांच बहुएं” आदि कई हिंदी सीरियल में अभिनय किया और फिल्मों की बात करें, तो उन्होंने दो पंजाबी फिल्म की जो “वेख बराता चालिया” “मिस्टर और मिसेज 420” है और बहुत जल्द एमएक्स प्लेयर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इनकी एक हिंदी वेब सीरीज आ रही है। जिसकी जानकारी आप सभी को बहुत जल्द दी जायेगी।

फिल्म “मर्यादा सात फेरों की” की बात करे तो, ये बहुत ही प्यारी फिल्म है। एक्ट्रेस ने फिल्म की कहानी के बारे ज्यादा तो नहीं बताया लेकिन इतना बताया कि आधुनिकता की इस चकाचौंध में युवा पीढ़ी विवाह के सात फेरों की मर्यादा को भूल रही है। हिंदू धर्म के रीति रिवाजों में सात फेरों की क्या महत्वा है। इससे आज की जेनरेशन अनभिज्ञ है। यही विषय हमारी फिल्म का उद्देश्य है, ताकि आज की युवा पीढ़ी हमारी फिल्म के माध्यम से सात फेरों और रिश्तों की मर्यादा को समझे और अपने जीवन में बदलाव लाए।

ये भी पढ़े: Dinesh Lal Yadav की एक्ट्रेस Rachna Singh Yadav ने रखी फिल्म कलाकंद की सक्सेज पार्टी, मनाया अपना जन्मदिन


ताज़ा ख़बरें