Merry Christmas की IMDb रेटिंग्स ने Shah Rukh Khan की फिल्मों Jawan और Pathaan को पीछे छोड़ा, जानिए Mahesh Babu व Dhanush की फिल्मों की कितनी हैं रेटिंग्स

शुक्रवार का दिन वैसे हिंदी सिनेमा के लिए काफी खास रहता है क्योंकि इस दिन फिल्में रिलीज होती हैं और सितारों के स्टारडम की परीक्षा होती है। तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों को दर्शकों ने कितना पसंद किया है

Merry Christmas And Hanuman Review: सिनेमाघरों में आज कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की लीड भूमिका वाली फिल्म मेरी क्रिसमस रिलीज हो गई है। कैटरीना के साथ लीड भूमिका में विजय सेतुपति की यह पहली फिल्म है। बदलापुर जैसी कई क्राइम थ्रिलर फिल्म बनाने वाले निर्देशक श्रीराम राघवन की इस फिल्म को दर्शक पसंद कर रहे हैं। तो वहीं फिल्म क्रिटिक्स भी कैटरीना कैफ की इसे अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस वाली फिल्म बता रहे हैं। मेरी क्रिसमस के अलावा आज ही साउथ स्टार्स सज्जा तेजा,महेश बाबू और धनुष की फिल्में भी रिलीज हुई हैं। तो चलिए जानते हैं इन फिल्मों को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों को कितनी पसंद आई है।

कैटरीना कैफ की अब तक की बेस्ट एक्टिंग

सबसे पहले बात करते हैं विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की फिल्म मेरी क्रिसमस की। जानकारी के मुताबिक दर्शक श्रीराम राघवन के क्राइम थ्रिलर के जाल में फंसते नजर आ रहे हैं। थिएटर में ये फिल्म दर्शकों को कुर्सी से बांधकर आखिर तक रखती है। फिल्म क्रिटिक्स मेरी क्रिसमस को कैटरीना कैफ के लिहाज से अच्छी फिल्म मान रहे हैं, क्योंकि उन्होने इस रोल को बहुत ही शानदार तरीके से निभाया है। तो वहीं विजय सेतुपति ने भी कैटरीना का साथ बाखूबी दिया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने निर्देशक श्रीराम राघवन की तारीफ करते हुए फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार दिए हैं। जबकि आईएमडीबी ने 9.1 की रेटिंग दी है। ये रेटिंग्स शाहरूख खान व दूसरे सितारों की रिलीज फिल्मों से कहीं ज्यादा बेहतर है। देखते हैं कि क्या मेरी क्रिसमस की ये रेटिंग्स बरकरार रहती है या नहीं।

सज्जा तेजा की हनुमान को एक्स यूजर्स ने बताया ब्लॉकबस्टर

साउथ स्टार सज्जा तेजा की लीज भूमिका से सजी फिल्म हनुमान भी रिलीज हो गई है। ये फिल्म सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यूजर्स को काफी पसंद आ रही है। लोग इस फिल्म के निर्देशक प्रशांत वर्मा की जमकर सराहना कर रहे हैं। कईयों ने तो इस फिल्म को सोशल मीडिया पर 2024 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बता दिया है। इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि फिल्म के टिकट से 5 रूपये राम मंदिर के लिए दान देने की घोषणा फिल्म मेकर ने की है। जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। मजेदार बात ये है कि इस फिल्म के हजार से ज्यादा प्रीमीयर शो हो रहे हैं। प्रभास की आदिपुरूष की तुलना में इसे काफी अच्छी फिल्म समीक्षक बता रहे हैं। आईएमडीबी ने इसे 8.2 की रेटिंग दी है।

महेश बाबू की गुंटूर कारम का धमाल तो धनुष की फिल्म की हॉलीवुड से तुलना

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महेश बाबू की इस फिल्म के कई क्लिप वायरल हो रहे हैं। जिसपर कमेंट्स करते हुए यूजर्स इसे वन मैन शो फिल्म बता रहे हैं। फिल्म में महेश बाबू की एंट्री पर थियटर में तालियों और सीटियों की गूंज बताती है कि महेश बाबू का जलवा अभी भी कायम है। इसके अलावा इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में आरआरआर को भी पछाड दिया है। ऐसे में गुंटूर कारम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। वहीं धनुष की कैप्टन मिलर भी दर्शकों को रास आ रही है। यूजर्स इसकी तुलना हॉलीवुड की फिल्म से कर रहे हैं। फिल्म में धनुष की एक्टिंग का नया अंदाज़ लोगों को देखने को मिल रहा है। आईएमडीबी ने गुंटूर कारम को 6.9 की रेटिंग दी है। जबिक कैप्टन मिलर को 9.3 की रेटिंग दी है।

ये भी पढ़े: Jaya Bachchan के गुस्से पर बोली Neetu Kapoor, बोली वैसे तो वो बहुत प्यारी हैं पर लगता है ये सब Purposely करती हैं

ताज़ा ख़बरें