देशभक्ति फिल्में बनाते बनाते ऐसे Manoj Kumar को मिला था Bharat Kumar का खिताब

अभिनेता मनोज कुमार ने देशभक्ति से ओतप्रोत कई शानदार फिल्में बनाई है। इन फिल्मों की कामयाबी ने मनोज कुमार को भारत कुमार का खिताब दिया है

Manoj Kumar Patriotic Movies: सिनेमा के बारे में कहा जाता है कि वो समाज का आइना होती है। आज़ादी के संघर्ष के समय हमारी फिल्मों ने हमें ये सिखाया भी है कि कैसे फिल्मों के गानों के जरिए हमने अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया था। हिंदी सिनेमा के इतिहास पर नजर डाले तो आज़ादी के पहले ऐसी कई फिल्में बनी हैं। इन फिल्मों में अशोक कुमार की 1943 में रिलीज फिल्म किस्मत का नाम सबसे पहले आता है। जिसका एक गाना आज हिमालय की चोटी से फिर हमने ललकारा है, दूर हटो ऐ दूनिया वालों हिंस्दुस्तान हमारा है। इस गाने को अमीरबाई कर्नाटकी और खान मस्ताना के गाया था। इस गाने ने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष का नारा एक समय बुलंद किया था।

गणतंत्र दिवस के मौके पर आज हम जानते हैं कि आज़ादी के बाद कैसे अभिनेता मनोज कुमार ने देशभक्ति की ललक को बरकरार रखा। मनोज कुमार ने देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत कई शानदार फिल्में बनाई। जिनमें शहीद,उपकार,पूरब और पश्चिम,बेईमान,शोर,रोटी कपड़ा और मकान के अलावा क्रांति फिल्मों के नाम शामिल हैं। मनोज कुमार की फिल्मों ने देशभक्ति को एक नया आयाम दिया। 1965 में भगत सिंह पर आधारित फिल्म शहीद बनाकर ये साबित कर दिया कि उनमें ऐसी फिल्मों का बनाने की काबिलियत मौजूद है।

शहीद के बाद 1967 में रिलीज फिल्म उपकार ने देशभक्ति का नया आयाम गढ़ा। इस फिल्म के बाद मनोज कुमार को लोग भारत कुमार के नाम से भी जानने लगे थे। उपकार फिल्म देश के किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखकर बनाई गई थी। मनोज कुमार ने ये फिल्म उस वक्त के प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के कहने पर बनाई थी। उपकार की कामयाबी के बाद भारत कुमार ने विदेशों में बसे भारतीयों को लेकर फिल्म पूरब और पश्चिम बनाई। जिसमें उनके साथ सायरा बानों नजर आई। इस फिल्म ने भी सफलता का नया इतिहास रच दिया था। महेंद्र कपूर की आवाज़ में गाए गाने आज भी उतने ही मकबूल हैं।

इस बारे में मनोज कुमार ने लहरें से बातचीत में कहा था कि फिल्में बनाई नहीं जाती बल्कि बन जाती है। पूरब और पश्चिम फिल्म को देखकर वी शांताराम ने मनोज कुमार के लिए कुछ ऐसा कहा था। मनोज कुमार आज भी इन फिल्मों की कामयाबी का श्रेय देश की जनता को देते हैं।

ये भी पढ़े: Kangana Ranaut की Twitter पर वापसी! एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री की बताया मुर्ख

ताज़ा ख़बरें