Mann को 24 साल हुए पूरे,  Aamir Khan इस फिल्म को करना नहीं चाहते थे, लेकिन फिर इस कारण से करनी पड़ी फिल्म, इंद्र कुमार ने लोगों को इस फिल्म से दिया था करारा जवाब

आमिर खान की हिट फिल्म ‘मन’ को आज 24 साल पूर हो गए हैं, इस फिल्म गाने काफी मशहूर हुए थे।

Mann completes 24 years facts about the film: बॉलीवुड के मेगास्टार आमिर खान की हिट फिल्म ‘मन’ को आज 24 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को आज है कि दिन 09 जुलाई 1999 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। तो आज हम आपको आमिर की इस बेहतरीन फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बतायेंगे। 

फिल्म ‘मन’ से जुड़े कुछ मजेदार किस्से:

1.आमिर नहीं करना चाहते थे यह फिल्म: आमिर से पहले यह फिल्म अक्षय कुमार को ऑफर की गई थी। लेकिन अक्षय ने इस फिल्म को करने मना कर दिया था। इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार ने यह फिल्म आमिर खान को ऑफर की, आमिर भी इस फिल्म को नहीं करना चाहते थे। लेकिन इंद्र कुमार के साथ दोस्ती के कारण आमिर को यह फिल्म करनी पड़ी। 

2.अनिल कपूर और रानी मुखर्जी का कैमियो: इस फिल्म में अनिल कपूर और रानी मुखर्जी का कैमियो देखने को मिला था। अनिल पहली बार आमिर के साथ किसी फिल्म में स्क्रीन साझा की थी। रानी ने सॉन्ग ‘काली नागिन के जैसी’ में आमिर के साथ अपीयर हुईं थी।

3.इंद्र ने क्यों बनाई इमोशन इंटेंस लव स्टोरी: फिल्म ‘मन’ से पहले इंद्र कुमार ने आमिर खान और अजय देवगन के साथ फिल्म ‘इश्क’ बनाई थी। फिल्म ‘इश्क’ को लेकर कई लोगों ने इंद्र कुमार को यह कहकर ताने मारे थे कि फिल्म की  कहानी बहुत कमोजर और बहुत अधिक कॉमेडी है। इसीलिए इंद्र कुमार ने ‘मन’ से एक इंटेंस इमोशनल लव-स्टोरी बनाने का फैसला लिया।

4.फिल्म के कई हिट गाने कॉपी किए गए थे: इस फिल्म   ‘क्यों छुपते हो मन की बात’ और ‘तिनक तन ताना’ जैसे कई सॉन्ग दूसरे हिट सॉन्ग से कॉपी किए गए थे। इस फिल्म के सारे सॉन्ग हिट साबित हुई थी। फिल्म हिट होने का सबसे बड़ा कारण इस फिल्म के सॉन्ग्स भी थे। 

ये भी पढ़ें: Tridev को 34 साल हुए पूरे,  थियेटर में अपने सॉन्ग पर झूमते हुए लोगों को देख चौंक गए थे Naseeruddin Shah, सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बैन करने की धमकी दी थी

ताज़ा ख़बरें