बॉलीवुड के सुपरस्टार का यह बेटा हुआ 57 साल का, अपने करियर में नहीं दे पाया एक भी हिट फिल्म, टीवी में भी हुआ फ्लॉप, अब करता है यह काम 

बॉलीवुड में 80 के दशक में डेब्यू करने वाले कुणाल गोस्वामी अपने फिल्मी करियर में सफल नहीं हो पाए।

Kunal Goswami Who Could Not Give A Single Hit Film In His Career: बॉलीवुड के सुपरस्टार मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी 57 साल के हो गए हैं। कुणाल का जन्म 24 नवंबर 1965 को हुआ  था। कुणाल को बचपन से ही फिल्मों से काफी लगाव हो गया था। कुणाल अक्सर अपने सुपरस्टार पिता मनोज कुमार के साथ फिल्म के सेट पर जाकर फिल्म की शूटिंग देखा करते थे, उन्होंने बचपन में ही मन बना लिया था कि वो भी बड़े होकर एक्टर बनेंगे। कुणाल ने 15 साल की उम्र में ही अपने पिता मनोज कुमार की बड़ी फिल्म क्रांति (1981) से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था। हालांकि, कुणाल ने लीड हीरो के तौर पर साल 1981 में आई फिल्म ‘घुंघरू’ से डेब्यू किया था। कुणाल की यह डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। 

इसी साल कुणाल की एक और फिल्म ‘कलाकार’ भी रिलीज हुई थी। यह एक रोमेंटिक फिल्म थी, इस फिल्म में कुणाल के अपोजिट श्रीदेवी थी। इस फिल्म का म्यूजिक काफी पॉपुलर हुआ था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। इतने अच्छी तरह से बॉलीवुड में लॉन्च किए जाने के बावजूद भी कुणाल इसी साल अपनी तीसरी फिल्म ‘दो गुलाब’ को भी हिट नहीं करा पाए थे। कुणाल ने साल 1983 में लगातार तीन फ्लॉप फिल्में दी और इसके बाद कुणाल थोड़ा ब्रेक लेने के बारे में सोचा। कुणाल ने  तीन साल बाद 1986 में फिल्म ‘रिकी’ से वापसी की, लेकिन यह फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद कुणाल ने आखिरी बाजी (1989), पाप की कमाई (1990), नंबरी आदमी (1991), विषकन्या (1991) और जय हिंद (1999) जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया, लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस फ्लॉप रही और कुणाल बॉलीवुड में अपनी जगह नहीं बना पाए। कुणाल ने हीरो के तौर पर अपने करियर में नौ फिल्में की और यह नौ फिल्में फ्लॉप रही। 

बॉलीवुड में असफल होने के बाद कुणाल ने टीवी में भी हाथ आजमाया। कुणाल ने ‘अलग-अलग’, ‘भारत के शहीद’, ‘किट्टी पार्टी’ और ‘परंपरा’ जैसी टीवी सीरियलों में काम किया, लेकिन वे टीवी में भी अपना करियर नहीं बना सके। इसके बाद कुणाल ने एक्टिंग को छोड़ने का फैसला लिया और अपना कैटरिंग बिजनेस शुरू कया। कुणाल अब एक सफल कैटरिंग कंपनी चलाते हैं। 

ये भी पढ़ें: जब Sanjay Dutt को लगा कि पुलिस उनका एनकाउंटर करने वाली है, अभिनेता के छूटने लगे थे पसीने

ताज़ा ख़बरें