Karan Johar ने Aishwarya Rai Bachchan के साथ काम न करने की अब बताई असली वजह

फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म कभी खुशी कभी गम में वो ऐश्वर्या राय को साइन करना चाहते थे। क्योकि उस वक्त काजोल ने अजय देवगन के साथ शादी कर ली थी। इसलिए उनके फिल्मी करियर को लेकर कुछ शंकाए थी

Karan Johar Reacts To Not Working With Aishwarya Rai: फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। करण ने अपने करियर के शुरूआती दौर में काजोल और रानी मुखर्जी जैसी अभिनेत्रियों के साथ जहां काम किया, वही कई एक्ट्रेसेस को लॉन्च करने का श्रेय भी करण जौहर को जाता है। जिनमें आलिया भट्ट और अनन्या पांडे का नाम भी शामिल हैं। करण ने शुरूआती फिल्मों में लीड एक्ट्रेस का किरदार अमूमन काजोल ने ही निभाया है, लेकिन करण जौहर ने जब फिल्म कभी खुशी कभी ग़म की प्लानिग की, तब काजोल की शादी हो चुकी थी। काजोल ने एक्टर अजय देवगन के साथ 24 फरवरी 1999 को एक सादे समारोह में शादी कर ली थी। शादी के बाद फिल्ममेकर उनके फिल्मी करियर को लेकर चिंतित थे।

इन्ही में एक थे निर्माता-निर्देशक करण जौहर भी। करण ने कभी खुशी कभी गम के लिए भी काजोल को ही सोचा था, लेकिन शादी के बाद उनका मूड बदल गया था। करण जौहर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि शादी के बाद उन्हे नहीं लगा था कि काजोल फिल्में कर पाएंगी। इसलिए उन्होने कभी खुशी कभी गम के लिए एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को साइन करने का मन बनाया और उनसे बातचीत भी की थी। करण आगे कहते हैं कि ऐश को फाइनल करने से पहले वो एक बार काजोल का पक्ष जानना चाहते थे। करण जब काजोल से मिलने गए तो उन्हे पूरा भरोसा था कि काजोल फिल्म करने से इनकार कर देंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। काजोल ने कभी खुशी कभी गम के लिए करण जोहर का ऑफर स्वीकार कर लिया।

कभी खुशी कभी गम में काजोल के आने के बाद करण जौहर का ऐश्वर्या राय के साथ काम करने का सपना टूट गया और इसके बाद हालात ऐसे नहीं बने कि वो दोबारा ऐश्वर्या के साथ काम करें, फिर कई सालों बाद वो मौका आया, जब ऐश्वर्या राय के साथ काम करने का सपना करण जौहर का पूरा हुआ। फिल्म ये दिल है मुश्किल में उन्हे कास्ट किया गया। हालाकि ऐश्वर्या और शाहरूख खान का रोल बहुत ज्यादा बड़ा तो नहीं था। पर ऐश्वर्या का फिल्म में एक अहम किरदार था।

इस बारे में ऐश्वर्या राय ने भी एक बार बात करते हुए कहा था कि करण जौहर ने मुझे कभी खुशी कभी गम के लिए बात की थी। मुझे रोल के लिए अलग नैरेशन दिया गया था, लेकिन बाद में स्क्रिप्ट में बदलाव हो गया। जो नैरेशन के बिल्कुल अलग था और फिर ये फिल्म हाथ से निकल गई। इस रोल में काजोल ने काफी दमदार अभिनय किया था। जिसकी तारीफ भी ऐश ने की थी। फिल्म में शाहरूख खान,अमिताभ बच्चन,जया बच्चन,करीना कपूर,ऋतिक रोशन और एक छोटे से रोल में रानी मुखर्जी भी नजर आई थी। 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था।

ये भी पढ़े: Amitabh Bachchan की Baghban में Salamn Khan द्वारा निभाया रोल पिता Salim Khan को नहीं आया था पसंद, ये थी असली वजह

ताज़ा ख़बरें