Kangana Ranaut ने The Kerala Story को लेकर कही बड़ी बात, बोली जो ISIS को आतंकी संगठन नहीं मानते वो भी….

एक कार्यक्रम में भाग लेने गई कंगना रनौत से जब इस फिल्म के विवाद को लेकर पूछा गया, तब कंगना ने कहा कि मैंने फिल्म नहीं देखी है

Kangana Ranaut On The Kerala Story Movie: एक्ट्रेस अदा शर्मा की लीड भूमिका से सजी फिल्म द केरला स्टोरी तमाम विवादों के बीच रिलीज हो चुकी है। हालाकि इसमें कई बिंदुओं में सुधार के बाद ये फिल्म रिलीज की गई है, लेकिन इसे लेकर अभी भी गतिरोध जारी है। फिल्म की रिलीज के बाद क्रिटिक्स के रिव्यूज भी अलग अलग हैं। कोई इसे समाज को बांटने वाली फिल्म बता रहा है, तो कोई एक अच्छी फिल्म करार दे रहा है। विवादों के बीच अब केरल स्टोरी को लेकर बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का बयान सामने आया है।

एक कार्यक्रम में भाग लेने गई कंगना रनौत से जब इस फिल्म के विवाद को लेकर पूछा गया, तब कंगना ने कहा कि मैंने फिल्म नहीं देखी है। लेकिन इस पर प्रतिबंध करने की बहुत कोशिशे की गई है। हाईकोर्ट ने इस पर प्रतिबंध लगाने से इंकार कर दिया है। ऐसे में मैं क्या कहूं, जो ये मानने को तैयार नहीं है कि आईएसआईएस एक आतंकी संगठन है, वो खुद भी एक आतंकी ही हैं।

कंगना ने इस पर आगे कहा कि जब हमारे देश की एक जिम्मेदार संस्था कह रही है। तो वो ठीक ही कह रही होगी। और ऐसा हम ही नहीं दुनिया के कई और देश भी कह रहे हैं कि आईएसआईएस एक आतंकी संगठन है। अगर कुछ लोग ऐसा नहीं समझते हैं तो वो खुद भी उसी जमात में आते हैं। वैसे कंगना अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। द केरला स्टोरी को सुदीप्तो सेन ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में अदा शर्मा,योगिता भिहानी,सिध्दी इडानी और सोनिया बलानी ने अहम किरदार निभाया है।

पिछले साल नवंबर में इस फिल्म का टीजर आया था। और अब जब कर्नाटक विधान सभा के चुनाव होने वाले हैं, तब ये फिल्म रिलीज हुई है। राजनीतिक जानकार इसे इस रूप में देख रहे हैं कि ये फिल्म किसी प्रोपोगेंड़ा के तहत रिलीज की गई है। ताकि चुनावों में धुव्रीकरण करके वोट हासिल हो सके। अब इसमें कितनी सच्चाई है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

ये भी पढ़े: Malaika Arora की बहन Amrita ने Red Deep Neck Dress में दिखाया अपना बोल्ड अवतार, पति के साथ डिनर पर आई थी नजर

ताज़ा ख़बरें