Kangana Ranaut को नहीं मिला Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता, जानिए किस किस को मिला है इनवाइटेशन

अगले साल 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों के नाम शामिल हैं पर हैरत की बात ये है कि कंगना को न्योता नहीं मिला है

Kangana Ranaut Not Invited For Ram Mandir Inauguration Programme: 2024 का साल भारत देश के लिए काफी अहम वर्ष होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है और पूरा विश्व इस समारोह का साक्षी बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर हर क्षेत्र में अपना नाम कमा चुकी हस्तियां यहां मौजूद रहेगी। अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कराब 7000 लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता भेजा है। जिसमें बॉलीवुड की कुछ बड़ी हस्तियां शामिल हैं। पर हैरत करने वाली बात ये है कि इस आमंत्रण की लिस्ट में कंगना रनौत का नाम शामिल नहीं है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जिन 7000 लोगों को न्योता भेजा है उनमें करीब 3000 वीवीआईपीज हैं। क्रिकेटर विराट कोहली,सचिन तेंदुलकर,उद्योगपति मुकेश अंबानी,रतन टाटा,गौतम अडाणी व योग गुरू बाबा रामदेव का नाम भी इनमें शामिल हैं। इस उद्घाटन समारोह में 1992 में मारे गए कारसेवकों के परिवारों को भी न्योता भेजा गया है। बात अगर बॉलीवुड की करें, तो अक्षय कुमार,आशा भोंसले और अमिताभ बच्चन के अलावा रामानंद सागर की रामायण में राम का रोल करने वाले अभिनेता अरुण गोविल और सीता का रोल करने वाली दीपिका चिखलिया को न्योता मिला है।

बॉलीवुड की कुल 5 शख्सियतों को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है लेकिन सबसे हैरानी की बात ये है कि हमेशा बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी को सपोर्ट करने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम इस गेस्ट लिस्ट में शामिल नहीं है और कंगना को अभी तक न्योता नहीं मिला है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए न्योता न मिलने पर अभी तक कंगना का कोई रिएक्शन नहीं आया है। कंगना को न्योता न मिलने से कई दिग्गज भी हैरान हैं। जबकि कंगना अभी पिछले महीने ही राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या गई थी।

आपको बता दें कि यूपी के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का उदघाटन 22 जनवरी 2024 को सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नये राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। ये कार्यक्रम करीब 3 घंटे तक चलेगा। वैसे कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उनकी हाल ही में तेजस और चंद्रमुखी 2 रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है और अब इंदिरा गांधी के बायोपिक पर आधारित फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़े: Shahid Kapoor के हाथ लगी सबसे बड़ी फिल्म, महाभारत के पात्र अश्वत्थामा का निभायेंगे किरदार

ताज़ा ख़बरें