‘The Good Wife’ बनने के चक्कर में सीधा कोर्टरूम पहुंची Kajol, जानें क्या है मामला

The Good Wife Teaser : बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर कदम रखने जा रही हैं। द गुड वाइफ का टीजर हुआ रिलीज, पढ़ें पूरी खबर।

The Good Wife Teaser : एक्ट्रेस काजोल Kajol) बॉलीवुड इंडस्ट्री के दमदार एक्ट्रेसेस में से एक है। उनके चुलबुले अंदाज को दर्शक बेहद ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं अब एक्ट्रेस ओटीटी पर धमाकेदार डेब्यू करने जा रही है। अपने ओटीपी डेब्यू को लेकर काजोल ने कमर कस ली है। बता दे कि जल्द ही एक्ट्रेस काजोल वेब सीरीज द गुड वाइफ (The Good Wife) में नजर आएंगे। यह वेब सीरीज अमेरिकन वेब सीरीज द गुड वाइफ का हिंदी रिमेक है। वहीं अब काजोल ने अपनी वेब सीरीज द गुड वाइफ से अपना लुक शेयर कर दिया है।

दरअसल आपको बता दें कि काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज द गुड वाइफ (The Good Wife) की झलक दिखाई है। जहां वह वकील का सूट पहने अपने अंदाज में नजर आ रही है। इस सीरीज में काजोल एक ऐसी हाउसवाइफ बनी है जिसका पति एक स्कैंडल के चक्कर में जेल पहुंच जाता है। ऐसे में अपने पति को बचाने के लिए काजोल वकील बनकर सामने आ जाती है और फिर किस तरह से इस सीरीज की कहानी मोड़ ले गई, इसके लिए सबको वेब सीरिज का इंतजार करना पड़ेगा। 

द गुड वाइफ (The Good Wife) वेब सीरिज का यह टीजर देखने में दमदार लग रहा है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को दुगुना कर दिया हैं। यह वेब सीरिज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होनेवाला हैं। 

यह भी पढ़ें : Samantha Ruth Prabhu की रोंगटे खडे करनेवाला Yashoda का टीजर हुआ रिलीज, प्रेगेंट होकर मुसीबतों का करेंगी सामना

Latest Posts

ये भी पढ़ें