Jugal Hansraj Reacts To Quitting Acting: अभिनेता जुगल हंसराज ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरूआत बतौर बाल कलाकार के तौर पर की थी। फिल्म का नाम था मासूम। शेखर कपूर की इस फिल्म से जुगल हंसराज ने तब काफी प्रसिध्द पाई थी। 1983 में रिलीज हुई इस फिल्म में नसीरूद्दीन शाह और शबाना आजमी लीड में थी। इसी फिल्म में उर्मिला मातोंडकर भी थी। जानकारी के मुताबिक पहले जुगल हंसराज ने मासूम फिल्म को करने से मना कर दिया था। इस पीछे जुगल का मानना था कि रोल में काफी रोना धोना था। इसलिए उन्हे लगता था कि उन्हे उनके स्कूल के बच्चे क्राय ब्वॉय कहकर उनका मजाक उड़ाएंगे। शायद यही वजह थी कि जुगल ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था लेकिन बाद में इस फिल्म में काम किया और बाल कलाकार के तौर पर अपनी पहचान बनाई।
जुगल हंसराल ने लीड हीरो के करियर की शुरूआत 1994 में रिलीज फिल्म आ गले लग जा से की, जो एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी। इसके बाद उनकी 1996 में पापा कहते हैं रिलीज हुई, जो बेहद ही कामयाब हुई। इस फिल्म में जुगल के अपोजिट थी मयूरी कांगो। इस फिल्म की सफलता और इसके बाद की फिल्म की विफलता के अलावा कुछ फिल्मों के डिब्बा बंद होने से जुगल फिर काफी निराश और हताश हो गए। फिर जुगल ने अभिनय से तौबा कर ली। जुगल ने ये बातें हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताई हैं।
जुगल हंसराज ने बताया कि उनकी शुरूआती दौर में कई फिल्म एक साथ डिब्बा बंद हो गई थी। इनमें से एक फिल्म डायरेक्टर मनमोहन देसाई के साथ भी थी। जिसकी तैयारी भी कर ली गई थी लेकिन पता नहीं क्यों ये फिल्म बंद हो गई। इसके बाद भी कुछ फिल्मों की घोषणा हुई और वो भी बंद हो गई। साथ ही कुछ रिलीज भी हुई लेकिन वो बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई। इसके बाद हताश व निराश जुगल हंसराज ने फिल्मों में अभिनय को छोड़ प्रोडक्शन की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया। वो एक अच्छे राइटर रहे हैं, तो लेखन के क्षेत्र में वो काम करने लगे बाद में जुगल हंसराज ने अपने डायरेक्शन में एक एनीमेटेड फिल्म रोडसाइड रोमियो बनाई।
इस फिल्म में सैफ अली खान,करीना कपूर और जावेद जाफरी ने अपनी आवाज़े दी थी। इस फिल्म को बेस्ट एनिमेटेड फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला लेकिन बावजूद इसके जुगल की गाड़ी फिल्म मेकिंग या फिर एक्टिंग में आगे नहीं बढ़ पाई। जुगल हंसराज ने फिर से एनआरआई वाइफ्स के जरिए एक्टिंग में वापसी की है। जुगल ने 1998 में रिलीज करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है के एक गाने को कंपोज भी किया था। जो काफी मशहूर भी हुआ था।