Arpita Khan के पति Aayush Sharma पर इस फिल्म को लेकर दिल्ली की एक कोर्ट में केस दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला

सलमान खान के जीजा एक्टर आयुष शर्मा की फिल्म रूसलान रिलीज से पहले ही विवादों में फंसती दिखाई दे रही है। इसी नाम बन चुकी राजवीर शर्मा अभिनीत फिल्म के निर्माताओं ने इसे लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है

Jagdish Sharma Files Case Against Aayush Sharma: हाल ही में सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की फिल्म रुसलाल का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसके निर्देशक कात्यायन शिवपुरी जबकि निर्माता के के राधामोहन है। आयुष शर्मा के साथ-साथ इस फिल्म में तेलुगू सुपरस्टार जगपति बाबू और अभिनेत्री सुश्री मिश्रा भी है। यह फिल्म जल्दी ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, लेकिन अब इस फिल्म के टाइटल को लेकर दिल्ली में एक मामला दर्ज हो गया है। जिससे इस फिल्म की रिलीज पर संकट पैदा हो गया है। वैसे इस फिल्म का नाम पहले एएसओ 4 रखा गया था परंतु हाल ही में इसका नाम बदल कर ‘रुसलान’ रख दिया गया है।

खास बात ये है कि ‘रुसलान’ नाम की फिल्म पहले ही बनाई जा चुकी है। जो काफी चर्चा का विषय रही थी। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता राजवीर शर्मा है और मौसमी चटर्जी की बेटी मेघा चटर्जी लीड अभिनेत्री की भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्माण दिल्ली के प्रसिद्ध नेता एवं समाजसेवी जगदीश शर्मा जी ने किया था। हाल ही में जैसे ही आयुष शर्मा की फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया, तो फिल्मी गलियारों में राजवीर शर्मा की पहली फिल्म ‘रुसलान’ की चर्चा गर्म हो गई।

हाल ही में अभिनेता राजवीर शर्मा ने इस बात की पुष्टि की थी कि उनकी फिल्म ‘रुसलान’ जल्दी ही किसी बड़े ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है और इस बीच आयुष शर्मा की इसी नाम की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिससे नाम को लेकर कन्फ्युजन बन गया है। दोनों का टाइटल रुसलान है जो कि लोगों को भ्रमित कर सकता है कि उन्हें कौन सी रुसलान देखनी है। इस स्थिति में फिल्म को ओटीटी राइट्स मिलने में भी दिक्कत होगी। इस लिए जगदीश शर्मा ने पहले पहले वकील के जरिए आयुष शर्मा की फिल्म रूसलान के मेकर्स को नोटिस भेजवाया था लेकिन नोटिस का जवाब न मिलने पर अब दिल्ली की पटियाला कोर्ट में केस दर्ज करा दिया है।

अब देखना यह होगा कि क्या आयुष शर्मा की फिल्म के मेकर्स अपनी फिल्म का नाम तीसरी बार फिर से बदलेंगे या अभिनेता राजवीर शर्मा की फिल्म ‘रुसलान’ को आर्थिक नुकसान झेलना होगा। खास बात यह है कि केके राधा मोहन के साथ-साथ फिल्म के निर्देशक, अभिनेताओं और सेंसर बोर्ड को भी इस मामले में पार्टी बनाया गया हैl

ये भी पढ़े: Tu Jhoothi Main Makkaar, Netflix पर हुई रिलीज हुई, फैंस ने फिल्म को देखने के बाद दिए ऐसे रिएक्शन

ताज़ा ख़बरें