Jaane Tu Ya Jaane Na और Love Story 2050 को 15 साल हुए पूरे, Imran Khan हो गए थे हिट, नेपोटिज्म के चलते Harman Baweja को हुआ था बहुत बड़ा नुकसान

इमरान खान की ‘जाने तू या जाने ना’ और हरमन बावेजा की ‘लव स्टोरी 2050’ को आज 15 साल हो गए हैं।

Jaane Tu Ya Jaane Na  Love Story 2050 completes 15 years: साल 2008 में आईं दो बड़ी फिल्में ‘जाने तू या जाने ना’ और ‘लव स्टोरी 2050’ से दो नए एक्टर्स ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। ‘जाने तू या जाने ना’ से इमरान खान ने डेब्यू किया और ‘लव स्टोरी 2050’ से हरमन बावेजा ने डेब्यू किया। लेकिन हरमन बावेजा की फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई और वहीं दूसरी ओर इमरान खान की फिल्म हिट साबित हुई। इन दोनों फिल्मों को आज 15 साल पूरे हो गए हैं। यह दोनों फिल्में आज है कि दिन 04 जुलाई 2008 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तो आज हम आपको इन दोनों बेहतरीन फिल्मों से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बतायेंगे। 

‘जाने तू या जाने ना’ से जुड़े कुछ मजेदार किस्से:

1.इमरान का डेब्यू और जेनेलिया डिसूजा की वापसी: इमरान खान ने इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था, यह फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। जेनेलिया ने जिन्होंने बॉलीवुड में ‘तुझे मेरी कसम’ और ‘मस्ती’ जैसी फिल्मों में काम किया था, लेकिन इन फिल्मों से उन्हें पहचान नहीं मिली थी। फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ में अदिति के किरदार से उन्हें एक अलग ही स्टारडम मिला था। 

2.फिल्म का हिट होने का कारण:  इस फिल्म की स्टोरी कॉलेज बेस्ड यूथ पर आधारित थी, जिससे दर्शक अपने आप को कनेक्ट कर पाए थे। इसके अलावा इस फिल्म को काफी अच्छा प्रमोशन मिला था। इस फिल्म को खुद इमरान के मामा आमिर खान ने प्रमोट किया था। इसके अलावा फिल्म में नसीरूद्दीन शाह, रत्ना पाठक, सोहेल खान और अरबाज खान जैसी बड़ी स्टारकास्ट ने भी इस फिल्म को काफी फायदा पहुंचाया था। 

3. अब्बास टायरवाला का डेब्यू: इस फिल्म से अब्बास टायरवाला ने भी एक निर्देशक के तौर पर अपना डेब्यू किया था। 

4.फिल्म में इमरान खान की पत्नी का अपीरियंस: इस फिल्म में इमरान की पत्नी अवंतिका मलिक ने अपना अपीरियंस दिया। इसी तरह इमरान के मामा आमिर खान  की डेब्यू फिल्म ‘कयामत से कयामत’ में उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता ने भी अपना अपीरियंस दिया था। 

‘लव स्टोरी 2050’ से जु़ड़े किस्से:

1.हरमन बावेजा का डेब्यू: फिल्म डायरेक्टर हैरी बावेजा और प्रोड्यूसर पम्मी बावेजा के बेटे हरमन बावेजा ने बेहतरीन तरीके से इस फिल्म से अपना डेब्यू किया था, लेकिन यह फिल्म फ्लॉप हो गई। 

2.फिल्म के फ्लॉप होने का कारण: इस फिल्म की स्टोरी अपने समय से काफी आगे थी, जिससे दर्शक अपने आप को कनेक्ट नहीं कर पाए। इसके अलावा इस फिल्म का प्रमोशन भी कमजोर रहा, वहीं दूसरी ओर इमरान खान की फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से क्लेश करना भी भारी पड़ा। इमरान की फिल्म को सलमान खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स ने प्रमोट किया था, वहीं दूसरी ओर हरमन बावेजा की फिल्म को इतना सपोर्ट नहीं मिला था। 

3.बॉलीवुड की पहली फ्यूचर में जाने वाली फिल्म:  लव स्टोरी बॉलीवुड की पहली फ्यूचरिस्टिक फिल्म थी, जिसमें फ्यूचर की कहानी को दिखाया गया था।  इसके अलावा फिल्म में लगभग 1000 स्पेशल इफेक्ट के शॉट्स थे।

4.प्रियंका और हरमन की डेटिंग की खबरें: इस फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रियंका और हरमन बावेजा की डेटिंग की खबरें भी उड़ी थीं। इन खबरों पर दोनों ने ही कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। 

ये भी पढ़ें: Mahesh Manjrekar ने बताया कि Akshay Kumar की क्या चीज Chhatrapati Shivaji Maharaj से मिलती है? 

ताज़ा ख़बरें