Flop हो या Hit.. हर फिल्म के बाद अपनी फ़ीस बढ़ा देते थे राजकुमार, रौब ऐसा कि बड़े-बड़े एक्टर की बंद हो जाती थी बोलती!

साल 1995 में राजकुमार को आखिरी बार फिल्म 'गॉड एंड गन' में देखा गया। इसके बाद साल 1996 में 69 की उम्र में कैंसर के कारण उनका निधन हो गया।

‘हम जहां खड़े हो जाते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है..’ बेशक यह डायलॉग महानायक अमिताभ बच्चन का है लेकिन यह डायलॉग हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राजकुमार पर खूब भी जंचता है। जी हां राजकुमार जहां सुनहरे पर्दे पर दमदार एक्टर रहे हैं तो वहीं निजी जिंदगी में वह एक तुनक मिजाज के इंसान थे। वह अपनी बात बोलने में कभी भी हिचकिचाहट महसूस नहीं करते थे। चाहे उनके सामने कितना ही बड़ा शख्स खड़ा हो। राजकुमार तबाक से अपनी कुछ ऐसी बातें बोल देते थे जिससे सामने वाला शख्स भड़क जाता था। हालांकि उनके सामने बोलने की हिम्मत किसी की नहीं होती थी। तो चलिए जानते हैं राजकुमार के जीवन की कुछ खास बातें..

हर फिल्म के बाद बढ़ा देते थे फ़ीस
राजकुमार ने अपने करियर में करीब 70 फिल्मों में काम किया और उनका अंदाज बहुत ही अलग था। उनके दमदार डायलॉग और रौबदार आवाज लोगों को खूब पसंद आई थी। राजकुमार से जुड़ी एक बात यह है कि उनकी फिल्में फ्लॉप होती थी या हिट उन्हें इस बात से कभी कोई मतलब नहीं रहा। वह हर एक फिल्म के बाद अपनी फीस बढ़ा देते थे।

उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘मुझे याद है जब मेरी एक फिल्म फ्लॉप होती थी तो मैं अपनी फीस 1 लाख रुपये बढ़ा देता था। मेरे सेक्रेट्री ने मुझसे पूछा कि ‘राज साहब पिक्चर तो चली नहीं, आप एक लाख और बढ़ा रहे हैं।’ इसपर मैंने कहा पिक्चर चले ना चले, मैं फेल नहीं हुआ इसलिए 1 लाख रुपये बढ़ेगा। ये असलियत बता रहा हूं।

मुझे अपनी फिल्में फ्लॉप होने का रिग्रेट नहीं रहता है क्योंकि मैं जानता हूं फिल्में फ्लॉप कमजोर स्क्रिप्ट के कारण हुई है लेकिन मैंने अपना हर रोल बेहतर किया है। मैं अपने रोल के साथ जस्टिस करता हूं, पूरी मेहनत करता हूं तो मैं फीस कम नहीं कर सकता। मैं हमेशा कहा है पिक्चर फ्लॉप हुई है, मैं नहीं।”

पुलिस अफसर थे राजकुमार
बहुत कम लोग जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले राजकुमार एक पुलिस ऑफिसर हुआ करते थे। लेकिन उनके बोलने के अंदाज को एक डायरेक्टर ने इतना पसंद किया कि उन्हें सीधे अपनी फिल्मों में ले लिया। फिर क्या था? राजकुमार भी ‘मदर इंडिया’, ‘पाकीजा’, ‘सौदागर’, ‘तिरंगा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम कर लोगों को अपना दीवाना बना गए। बता दे एक बार राजकुमार को मशहूर अभिनेता गोविंदा ने एक शर्ट दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने इसी शर्ट का पोछा बना लिया था। इतना ही नहीं बल्कि गोविंदा को यह तक कह दिया था कि ऐसी शर्ट का वह रुमाल भी ना रखें।

सलमान को भी सीखा चुके है सबक
इसके अलावा उन्होंने एक बार सलमान खान की हेकड़ी भी निकाल दी थी। दरअसल, सलमान खान ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया था। जब उन्होंने सलमान को कह दिया था कि अपने बाप से पूछना मैं कौन हूं? इसके अलावा मशहूर सिंगर बप्पी लहरी के शरीर सोने के गहने देखने के बाद उन्होंने कह दिया था कि एक मंगलसूत्र और पहन लेते। इस तरह इंडस्ट्री में से ऐसे कई किस्से है जो राजकुमार से जुड़े हुए हैं। खैर साल 1995 में राजकुमार को आखिरी बार फिल्म ‘गॉड एंड गन’ में देखा गया। इसके बाद साल 1996 में 69 की उम्र में कैंसर के कारण उनका निधन हो गया।

ये भी पढ़ें: मंगलसूत्र भी पहन लेते.. जब भरी महफ़िल में बप्पी लहरी के ‘सोने के गहने’ देख Rajkumar ने उड़ाया था मजाक!

ताज़ा ख़बरें