Hrithik Roshan की Lakshya को 19 साल हूए पूरे, इस फिल्म को देखने के बाद कई युवाओं ने इंडियन आर्मी को किया था जॉइन, फिल्म से Pankaj Tripathi के सीन्स को हटा दिया गया था

ऋतिक रोशन की सबसे उम्दा फिल्म ‘लक्ष्य’ को आज 19 साल पूरे हो गए हैं, इस फिल्म में ऋतिक ने एक इंडियन आर्मी के सोल्जर का किरदार निभाया था।

Hrithik Roshan Lakshya completes 19 years amazing facts about the film: इंडियन आर्मी पर आधारित ऋतिक रोशन की बेहतरीन फिल्म ‘लक्ष्य’ को आज 19 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को आज है कि दिन 18 जून 2004 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही थी, लेकिन यह फिल्म देश के युवाओं को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म को यूथ आज भी काफी पसंद करते हैं। तो आज हम इसी बेहतरीन फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बतायेंगे। 

फिल्म लक्ष्य से जुड़े कुछ मजेदार किस्से: 

1.ऋतिक रोशन नहीं थे फिल्म की पहली चॉइस: फिल्म में करण शेरगिल का रोल पहले आमिर खान को ऑफर हुआ था। लेकिन आमिर ने इस फिल्म को मंगल पांडे के चलते छोड़ दिया, जिसके बाद यह रोल ऋतिक रोशन ने निभाया था। 

2. इस फिल्म को देखने के बाद युवाओं ने आर्मी जॉइन की: फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर जब 15 साल बाद इंडियन मिलिट्री एकेडमी पहुंचे, तो वहां पर ट्रेनिंग ले रहे ज्यादातर कैडेट्स ने बताया कि फिल्म लक्ष्य को देखने के बाद उन्होंने आर्मी को जॉइन करने के बारे में सोचा। 

3.जावेद अख्तर ने कई सालों बाद कोई फिल्म लिखी: फरहान अख्तर के पिता जावेद अख्तर ने 14 साल बाद फिल्म लक्ष्य से स्क्रिप्टराइटिंग में वापसी की। जावेद ने साल 1989 में आखिरी फिल्म ‘मैं हूं आजाद’ की स्क्रिप्ट को लिखा था। 

4. फिल्म से पंकज त्रिपाठी के सीन काट दिए गए: इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने भी अभिनय किया था। पंकज ने इस फिल्म में सूबेदार कुलदीप सिंह का किरदार निभाया था। इस फिल्म में पंकज और ऋतिक रोशन के कुछ सीन साथ में भी थे, लेकिन बाद में पंकज त्रिपाठी के सीन इस फिल्म काट दिए गए थे। 

5.फिल्म में अर्जुन रामपाल को भी एक रोल ऑफर हुआ था: इस फिल्म में अर्जुन रामपाल को कैप्टन जलाल अकबर का रोल ऑफर हुआ था। लेकिन अर्जुन ने इस रोल को करने से मना कर दिया था। इसके बाद यह रोल सुशांत सिंह ने निभाया था। 

ये भी पढ़ें: फैंस को Gadar 2 के अलावा Sunny Deol की इन देशभक्ति वाली फिल्मों के सीक्वल का भी हैं बेसब्री से इंतजार

ताज़ा ख़बरें