spot_img
spot_img

जरूर देखें

Animal समेत साल 2023 की वो हिट फिल्में जिनमे ‘बाप-बेटे’ की थीम वाली स्टोरी रही

Hit Films Of 2023 On Father-Son Bond Including Animal: पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ ने भारत में धमाेदार 61 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली। इस फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड लेवल पर 100 करोड़ रुपए का आंकडा पार कर लिया है। इस फिल्म में बाप-बेटे के बीच के गहरे रिश्ते और प्रेम की कहानी को दिखाया गया है। यह फिल्म पूरी तरह से बाप-बेटे की थीम वाली स्टोरी पर आधारित रही। इस फिल्म में रणबीर कपूर और अनिल कपूर के बीच बाप-बेटे का बॉन्ड फैंस को काफी पसंद आया। इस फिल्म में वायलेंस, जबरदस्त एक्शन सीन्स और बेहतरीन डायलॉग्स ने तो इस फिल्म को बेहतर बनाया ही, लेकिन फिल्म का मुख्य एलिमेंट था फिल्म में बाप-बेटे का रिश्ता और बाप-बेटे के इसी रिश्ते की वजह से यह फिल्म इतनी अच्छी ओपनिंग ले पाई। 

यह फिल्म इस हफ्ते के अंत आराम से सुपरिट हो जायेगी। तो बॉलीवुड में एनिमल के अलावा इस साल कई और ऐसी फिल्में आई जिनमें बाप-बेटे के बीच कहानी थी और यह बाप-बेटे की थीम वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। 

साल 2023 में एनिमल समेत ऐसी हिट फिल्में, जिनमें बाप-बेटे के रिश्ते की स्टोरी थी:

1.जवान: बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान की साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘जवान’ दर्शकों को काफी पसंद आई। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लेवल पर एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की। इस फिल्म में भी बाप-बेटे के बीच के बॉन्ड को दिखाया गया था। फिल्म में शाहरुख खान ने बाप-बेटे का डबल रोल निभाया। इस फिल्म में शाहरुख के बाप वाले रोल काफी ज्यादा पसंद किया गया। 

2.गदर 2: इस साल की एक और बड़ी ब्लॉकबस्टर गदर 2 जिससे सनी देओल ने लगभग 20 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी की। यह फिल्म भी दर्शकों को काफी पसंद आई। गदर 2 जोकि गदर 1 का सीक्वल थी, तो इस बार सीक्वल में हीरो-हीरोइन की प्रेम कहानी की बजाय बाप-बेटे के प्रेम को दिखाया गया। इस फिल्म में तारा सिंह के एक बूढ़े बाप के रूप में सनी देओल ने अपने बेटे के लिए पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दी। इस फिल्म में भी दर्शकों को सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा के बीच बाप-बेटे का बॉन्ड काफी ज्यादा पसंद आया। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लेवल पर 600 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की। 

3.OMG 2: इस फिल्म में अक्षय कुमार एक कैमियो भूमिका की तरह नजर आए, लेकिन यह फिल्म एक बाप के रूप में पंकज त्रिपाठी और उनके बेटे के रोल में आरुष वर्मा के ऊपर रही। इस फिल्म में बाप के रूप में पंकज त्रिपाठी प्रशासन से अपने बेटे के लिए लड़ जाते हैं। इस फिल्म ने भी वर्ल्डवाइड लेवल पर 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की। 

ये भी पढ़ें:  Animal और Kabir Singh को सोशल मीडिया पर किया गया खूब ट्रोल, यूजर्स बोले यह दोनों फिल्मों महिलाओं के लिए खतरा हैं

Latest Posts

ये भी पढ़ें