Hema Malini की गुरू मां ने Shah Rukh Khan के Biggest Star बनने की Dil Aashna Hai के समय कर दी थी भविष्यवाणी

टीवी पर शाहरूख खान की फौजी सीरियल देखा और हेमा मालिनी को शाहरूख खान पसंद आ गए। हेमा जी ने फिर शाहरूख खान को मुंबई बुलाया और फिर धर्मेंद्र से भी मिलवाया

Hema Malini Guru Maa Prediction About Shah Rukh Khan: फिल्मों में शोहरत हासिल करने के बाद करियर के एक मुकाम पर हेमा मालिनी ने एक्टिंग करने के बजाए फिल्मों को निर्दशित व निर्मित करने की योजना बनाई। हेमा मालिनी की इस योजना में हमेशा की तरह उनकी मां और गुरू मां इंदिरा देवी का मार्गदर्शन शामिल था। हेमा मालिनी ने 1992 में रिलीज फिल्म दिल आशना है को निर्देशित किया। जिसमें उन्होने एक टीवी स्टार शाहरूख खान के अपोजिट दिव्या भारती को कास्ट किया था। फिल्मों में शाहरूख खान को सबसे पहले हेमा मालिनी ने ही निर्देशित किया था। शाहरूख खान ने मुंबई आकर सबसे पहले यही फिल्म साइन की थी। हालाकि उनकी पहली रिलीज फिल्म दीवाना है। जिसमें वो ऋषि कपूर और दिव्या भारती के साथ नजर आए थे।ये फिल्म हिट साबित हुई थी।

सीनियर पत्रकार भारती एस प्रधान के साथ लहरें को दिए विशेष इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया कि जब उन्होने फिल्म दिल आशना है बनाने का प्लान बनाया, तो इसका शीर्षक उनकी गुरू मां इंदिरा देवी ने ही दिया था। इसके अलावा उन्होने सोचा कि इस फिल्म के जरिए वो नये सितारों को मौका देंगी। फिर टीवी पर शाहरूख खान की फौजी सीरियल देखा और हेमा मालिनी को शाहरूख खान पसंद आ गए। हेमा जी ने फिर शाहरूख खान को मुंबई बुलाया और फिर धर्मेंद्र से भी मिलवाया। धर्मेंद्र ने भी शाहरूख खान के लिए हामी भर दी और इस तरह शाहरूख खान हेमा मालिनी की पहली निर्देशित फिल्म दिल आशना है का हिस्सा बन गए।

हेमा मालिनी ने अपने इंटरव्यू में ये भी बताया कि उनकी गुरू मां ने पहले ही ये बता दिया था कि ये लड़का बहुत बड़ा स्टार है। उन्होने कहा मां अभी तो फिल्म रिलीज ही नहीं हुई है। फिर कैसे वो स्टार हो गया। फिर भी गुरू मां ने इस बात पर जोर दिया कि तुम्हारी फिल्म का हीरो बहुत बड़ा स्टार है। उस वक्त तो नहीं, लेकिन कुछ ही सालों में गुरू मां की बात सच साबित हो गई। दीवाना,चमत्कार,दिल आशना है,राजू बन गया जेंटलमैन और फिर 1993 में रिलीज फिल्म बाजीगर की ब्लॉकबस्टर कामयाबी ने शाहरूख खान को सिनेमा का बाजीगर बना दिया। आज शाहरूख खान ग्लोबल स्टार बन चुके हैं।

हेमा मालिनी ने अपने करियर में तीन या चार फिल्में ही निर्देशित की हैं। पहली दिल आशना है और दूसरी फिल्म मोहिनी थी जो 1995 में रिलीज हुई थी। जिसमें उनकी भतीजा मधू ने लीड रोल प्ले किया था। इन दोनों के अलावा हेमा मालिनी ने फिर बागबां फिल्म में काम किया। जिसकी कामयाबी की भविष्यवाणी फिर से उनकी मां और गुरू मां ने कर दिया था। बागबां रिलीज होने के बाद बेहद ही कामयाब रही। पहले तो हेमा मालिनी ने फिल्म करने से इनकार कर दिया था। बोली कि चार चार जवान लड़को की मां का किरदार वो कैसे कर पाएंगी लेकिन हेमा की मां ने कहा नहीं ये फिल्म करो, बहुत अच्छी कहानी है। हेमा मालिनी ने तीसरी फिल्म जो निर्देशित व निर्मित की है वो है टेल मी ओ खुदा। जिसे उन्होने अपनी बेटी ईशा देयोल की रि-लॉन्च करने के लिए बनाई थी। पर ये फिल्म ज्यादा नहीं चल पाई।

ये भी पढ़े: Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड Somy Ali ने SRK पर सलमान को सपोर्ट करने के लगाए आरोप, बोलीं उन्हें सब पता था, लेकिन वो…

ताज़ा ख़बरें