Hema Malini का Dharmendra के साथ रिश्ते पर छलका दर्द, बोली हर पत्नी चाहती है कि उसका पति व बच्चे उसके साथ रहे लेकिन…

एक्ट्रेस व सांसद हेमा मालिनी भले ही अपनी फिल्मों व अपने डांस के जरिए लोगों के दिलों में बसी हैं। पर हेमा ने हाल ही में दिए लहरें को एक इंटरव्यू में पति से अलग रहने पर अपना दर्द बयां किया है

Hema Malini Talks About Her Relationship With Dharmendra: हिंदी सिनेमा में ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी ने फिल्म सपनों का सौदागर से अपने हिंदी सिनेमा के करियर की शुरूआत की थी और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उन्हे कई दूसरी हिंदी फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए थे और देखते ही देखते वो हिंदी सिनेमा प्रेमियों के दिलों में बस गई। हेमा मालिनी जैसे जैसे शोहरत की बुलंदी पर पहुंच रही थी, वैसे वैसे उनके चाहने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही थी। संजीव कुमार से लेकर जीतेंद्र तक सभी उनके साथ शादी करना चाहते थे लेकिन बाजी हिंदी सिनेमा के गरम धरम धर्मेंद्र मार ले गए। साल 1980 में दोनों ने शादी कर ली।

शादी के बाद दोनों के दो बेटियों के माता पिता बन गए। हेमा मालिनी ने ये जानते हुए कि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता हैं, उनसे शादी की। ऐसे में जिंदगी की राह उतनी आसान नहीं थी। ये तो दोनों को तभी से मालुम था। हालाकि धर्मेंद्र ने हर मौके पर दूसरी वाइफ हेमा मालिनी का साथ दिया और अभी भी साथ ही हैं, लेकिन कभी दोनों लंबे समय तक एक साथ नहीं रहे। मौजूदा समय में भी दोनों अलग अलग ही रह रहे हैं। इस बात का अफसोस आज भी ड्रीम गर्ल को है, लेकिन हेमा इसे अपना नसीब मानकर पति धर्मेंद्र से अलग सबकुछ भुलाकर एक सामान्य जीवन जी रही हैं। हेमा मालिनी ने हाल ही में इस बारें में भारती एस प्रधान के साथ बातचीत में लहरें को दिए इंटरव्यू में भी खुलासा किया था।

हेमा मालिनी ने पति धर्मेंद्र के साथ रिश्तों पर बातचीत करते हुए कहा कि कोई भी ऐसा नहीं चाहता है। हर पत्नी चाहती है कि वो अपने पति व बच्चों के साथ रहे। पर ऐसा होता है, क्या होता है, उसी अपनेआप स्वीकार कर आगे बढ़ना पड़ता है। मैं इससे अलग हो गई हूं, पर क्या किया जा सकता है। यहीं लाइफ है। स्वीकार करो और आगे बढ़ो। बावजूद इसके उन्हे कभी बुरा नहीं लगा। वो अपने दोनों बच्चों के साथ खुश हैं। ड्रीम गर्ल ने आगे कहा कि फिर भी पति धर्मेंद्र हर मोड पर उनके साथ खड़े रहे। उन्हे इस बात की चिंता थी कि बच्चों की शादी जल्दी होनी चाहिए। इस पर मैं बोली कि जब होना होगा, सही व्यक्ति मिलेगा,तब हो जाएगा। आज भगवान और गुरू मां की कृपा से सब कुछ समय से हो गया है। सब खुश हैं।

एक्ट्रेस ने ये भी स्वीकार किया कि भले ही दोनों अलग रह रहे हैं लेकिन दोनों के बीच प्यार कभी कम नहीं हुआ है। अभी हाल ही में धर्मेंद्र के पोते व सनी देओल के बेटे करण की शादी में पूरा परिवार इकठ्ठा हुआ था लेकिन हेमा मालिनी और उनके बच्चों ने इस शादी में शिरकत नहीं की थी। बाद में धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया के जरिए एक इमोशनल मेसेज हेमा और बच्चों के नाम लिखा था।

ये भी पढ़े: Meena Kumari की मौत पर दुख जताने के बजाए बड़ी बहन Nargis Dutt ने क्यों कहा था, बहन “तुम्हें मौत मुबारक हो”

ताज़ा ख़बरें