BR Films में Mahabharat सीरियल के कास्टिंग डायरेक्टर रहे Gufi Paintal को ऐसे मिला था शकुनि मामा का रोल

05 जून की सुबह 9 बजे के आसपास महाभारत के इस शकुनि मामा का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है। गूफी ने कई टीवी शोज और फिल्मों में अभिनय किया है

Gufi Paintal Passes Away At The Age Of 79: दूरदर्शन के मशहूर टीवी शो महाभारत के शकुनि मामा के किरदार से मशहूर हुए गूफी पेंटल का सोमवार की सुबह निधन हो गया। गूफी को कुछ दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां वो उम्र से संबंधित कई बीमारियों से जूझ रहे थे। 05 जून की सुबह 9 बजे के आसपास महाभारत के इस शकुनि मामा का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है। गूफी ने कई टीवी शोज और फिल्मों में अभिनय किया है।

04 अक्टूबर 1944 को पंजाब में जन्मे गूफी पटेल ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की और बाद में बीआर फिल्म्स ज्वाइन कर लिया था। जहां वे एक्टिंग,सहायक निर्देशक व कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे थे। दूरदर्शन के मशहूर टीवी शो महाभारत के गूफी पेंटल कास्टिंग डायरेक्टर थे। जानकारी के मुताबिक गूफी हर किरदार के लिए एक्टर्स ला रहे थे लेकिन शकुनि के किरदार के लिए बीआर फिल्म्स लाए गए हर कलाकार को रिजेक्ट कर देता था। एक बार खुद गूफी ने इस पर बात की तो पता चला कि बीआर फिल्म्स चाहता है कि खुद गूफी पेंटल इस किरदार को करें।

बीआर फिल्म्स ने इसके पीछे रीजन ये दिया था कि उन्हे गूफी पेंटल की अदाकारी से सजे धारावाहिक बहादुर शाह जफर में उनका रोल काफी पसंद आया है। इसलिए वो चाहते हैं कि गूफी पेंटल महाभारत में शकुनि मामा का किरदार खुद निभाए। इसके बाद गूफी ने इस रोल के लिए कई सुझाव भी दिए, जिसे शो मेकर ने स्वीकार भी कर लिया था। इसके बाद की कहानी को बताने जरूरत नहीं है, क्योकि आगे एक इतिहास है। महाभारत में निभाए गए शकुनि मामा के रोल ने गूफी पेंटल को वो पहचान दी, जिसके वो हकदार थे। अपनी दमदार एक्टिंग से शकुनि का जो किरदार गूफी पेंटल ने जीवंत किया है, शायद ही वैसे कोई और कर पाए।

गूफी पेंटल ने शकुनि मामा के किरदार के लिए लोगों के अपशब्द भी सहे थे। जो जहां भी जाते थे, उन्हे गलत नजरों से देखा जाता था। गूफी ने खुद ही एक वाक्या शेयर करते हुए कहा था कि एक बार वो मुकेश खन्ना के साथ ट्रेन से राजस्थान जा रहे थे। तो रास्ते में लोगों ने मुकेश खन्ना को पहचान कर उनके लिए सीट दी , पर मुझे शकुनि का रोल निभाने की वजह से सीट नहीं दी, बोले तुम बहुत बुरे हो। गूफी पेंटल भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वो हमेशा अपनी बेमिसाल एक्टिंग के लिए याद आत रहेंगे।

ये भी पढ़े: Salman Khan की इस हीरोइन ने करियर के पीक पर अचानक कर ली थी शादी, आज फिल्मों से दूर गुजार रही है जिंदगी

ताज़ा ख़बरें