Gadar 2 में कर्नल रावत के रूप में Gaurav Chopra का दिखेगा नया अंदाज़, बोले बड़े परदे की फिल्म की बात ही कुछ और होती है

सनी देयोल और अमीषा पटेल की लीड भूमिका से सजी गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। ऐसे में गौरव चोपड़ा भी इस फिल्म की रिलीज को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं

Gaurav Chopra Exclusive Chit Chat With Lehren: वेब सीरीज राना नायडू और इससे पहले अक्षय कुमार की बच्चन पांडे में अपने दमदार रोल से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले अभिनेता गौरव चोपड़ा आजकल गदर 2 की वजह से सुर्खियों में हैं। गदर 2 के ट्रेलर में गौरव चोपड़ा के किरदार कर्नल रावत की झलक हमें देखने को मिली है। जिसमें उनका लुक एकदम अलग है। सनी देयोल और अमीषा पटेल की लीड भूमिका से सजी गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। ऐसे में गौरव चोपड़ा भी इस फिल्म की रिलीज को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

गदर 2 के शूटिंग के अपने अनुभवों को लहरें से शेयर करते हुए गौरव चोपड़ा ने कहा कि आम दर्शकों की तरह ही वो भी फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। कई महीनों की शूटिंग के बाद अब फाइनली फिल्म रिलीज होने जा रही है। तो एक्टर का नर्वस होना एक आम बात है लेकिन गौरव के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। पिछले 22 सालों से लगातार वो अपने एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। गौरव के मुताबिक गदर 2 एक फैमिली ड्रामा फिल्म हैं। इसे इंडिया पाकिस्तान या फिर हिंदू मुसलमान के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए।

गौरव चोपड़ा ने अपने किरदार के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि कर्नल रावत का किरदार करने के लिए उन्हे काफी मेहनत करनी पड़ी। क्योंकि ये किरदार 1970 के बैकग्राउंड का किरदार है। उस समय के हिसाब से कर्नल की पोशाक,बोलचाल, रहन सहन सभी अपनाना बहुत ही मुश्किल व चैलेंजिंग था, पर डायरेक्टर अनिल शर्मा के डायरेक्शन में ये सब बहुत ही आसानी से हो गया है। गौरव ने आगे बात करते हुए कहा कि सनी देयोल के साथ उनके ज्यादा सीन्स हैं और सनी देओल के साथ काम करके उन्हे बहुत ज्यादा मजा आया। सनी देओल और उनके ऑनस्क्रीन बेटे उत्कर्ष शर्मा के एक्शन रियल है और धमाके भी रियल में किए गए हैं ताकि फिल्म को नेचुरल लुक दिया जा सके।

फिल्म के ऑफर के सवाल पर एक्टर ने बताया कि वो कई सालों से अनिल शर्मा के संपर्क में थे। और अनिल शर्मा ने जब फिल्म गदर 2 के लिए उन्हे कॉल किया, तो वो बहुत ही एक्साइटेड हो गए और फिल्म के लिए हां कर दी। क्योंकि करियर के इस मोड पर वो कुछ अलग करना चाहते हैं। परदे पर कुछ अलग करने की कोशिश में ही उन्होने बच्चन पांडे व राणा नायडू जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया है। गदर 2 के अलावा ओटीटी पर सेंसरशिप को लेकर भी एक्टर ने अपने विचार साझा किए हैं।

ये भी पढ़े: Salman Khan के सुरक्षा गार्ड ने एक प्राइवेट सेक्युरिटी गार्ड को दिया धक्का, देखते ही रह गए दबंग खान

ताज़ा ख़बरें