Ganapath, BMCM और Fighter  हैं इंडियन सिनेमा की पहली ऐसी फिल्में जिनमें यह नए कॉन्सेप्ट देखने को मिलेंगे

बॉलीवुड की आगामी तीन बड़ी फिल्में-फाइटर, बड़े मियां-छोटे मियां और गणपत 1 में तीन नए-नए कॉन्सेप्ट देखने को मिलेंगे।

Ganapath BMCM  Fighter first indian film to have these concept: बॉलीवुड के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है। इस साल की शुरूआत में पठान जैसी सुपरहिट फिल्म मिली। इसके बाद ‘मैं झूठी तू मक्कार’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘द केरल स्टोरी’, ‘सत्यप्रेम की कथा’ और अब गदर 2 जैसी बड़ी हिट फिल्में मिली हैं। लेकिन बॉलीवुड की अब तीन ऐसी फिल्में आ रही हैं, जो इन फिल्मों से भी बड़ी हिट साबित हो सकती है। यह तीन फिल्में हैं-’फाइटर’, ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ और गणपत 1। इन तीनों फिल्मों से इंडियन सिनेमा में पहली बार तीन नए कॉन्सेप्ट भी देखने को मिलेंगे। तो आज हम आपको इन तीनों फिल्मों के तीन अलग-अलग कॉन्सेप्ट के बारे में बतायेंगे। 

1.फाइटर: ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर इंडियन सिनेमा की पहली एरियल एक्शन फिल्म हैं। इस फिल्म से पहली बार किसी इंडियन फिल्म में एरियल एक्शन देखने को मिलेगा। यह फिल्म भारतीय वायुसेना पर आधारित है। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित किया गया है। यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन भारतीय वायुसेना के अधिकारी का किरदार निभाते  हुए नजर आयेंगे। 

2.गणपत 1: टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म गणपत 1 इंडियन सिनेमा की पहली डायस्टोपियन एक्शन फिल्म हैं। डायस्टोपियन एक्शन फिल्म को समझने के लिए आपको ‘द मैट्रिक्स’ और ‘ब्लेड रनर’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों को देखना चाहिए। टाइगर श्रॉफ की गणपत 1 भी एक डायस्टोपियन एक्शन फिल्म है, जिसमें में फ्यूचर का समय दिखाया जायेगा। इस फिल्म को विकास बहल द्वारा निर्देशित किया गया है। यह फिल्म इसी साल 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

3.बड़े मियां-छोटे मियां: अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म इंडियन सिनेमा की पहली ऐसी पहली फिल्म हैं, जिसमें एक एआई रोबोटिक विलेन दिखाया जायेगा। यह इंडियन सिनेमा की किसी फिल्म में पहली बार होगा जहां पर एक एआई रोबोटिक विलेन दिखाया जायेगा। इस फिल्म को अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित किया गया है। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। 

ये भी पढ़ें: Subhash Ghai ने अपनाई Gadar 2 की स्ट्रेटजी, Khalnayak को दोबारा सिनेमाघरों में करेंगे रिलीज, फिल्म के सीक्वल पर बोली यह बात 

ताज़ा ख़बरें