Ranveer Singh बनेंगे Farhan Akhtar के नये डॉन, Don 3 का पहला लुक आया सामने तो फैन्स बोले नो शाहरूख खान नो डॉन

फरहान अख्तर की सक्सेजफुल डॉन फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म डॉन 3 को लेकर पहली बार कोई आधिकारिक ऐलान हुआ है

Farhan Akhtar Don 3 First Look Out: फरहान अख्तर की सक्सेजफुल डॉन फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म डॉन 3 को लेकर पहली बार कोई आधिकारिक ऐलान हुआ है। फरहान अख्तर ने डॉन 3 का पहला लुक अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पहला लुक आउट होते ही ये वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर फैन्स इससे काफी खफा हैं कि डॉन बिना शाहरूख खान के बनने जा रही है। एक फैन ने तो लिखा कि नो शाहरूख नो डॉन। कुछ रिपोर्ट्स तो ये भी दावा कर रहे हैं कि डॉन 3 का टीजर गदर 2 के साथ रिलीज होगा।

फैन्स की डिमांड के बाद आखिरकार फिल्म मेकर फरहान अख्तर ने अपनी सबसे कामयाब फिल्म फ्रेंचाइजी डॉन के अगले पार्ट का पहला लुक मोशन पोस्टर में जारी कर दिया है। हालाकि पोस्टर में सिर्फ 3 लिखा है औऱ उसके साथ एक टैग लाइन एक नये युग की शुरूआत लिखा हुआ है। फिल्म मेकर ने मोस्टर पोस्टर के साथ कोई भी डिटेल्स साझा नहीं की है। खबरों में ये दावा किया जा रहा है कि रणवीर सिंह नये डॉन के रूप में परदे पर दिखाई देंगे। डॉन 3 का मोशन पोस्टर आउट होते ही यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

फैन्स शाहरूख खान के डॉन न बनने से निराश हैं और कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि शाहरूख खान के बिना डॉन की कल्पना नहीं की जा सकती है। एक अन्य ने लिखा है कि पहले लोगों को शाहरूख से प्रॉब्लम थी और वो नहीं है तो भी प्रॉबल्म है। जब एक तीसरे ने लिखा है कि नो शाहरूख नो डॉन। हालाकि यूजर्स के इस तरह के रियक्शन पर फरहान अख्तर ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

खबरों की माने तो ये कहा जा रहा है कि गदर 2 के साथ इस फिल्म की टीजर आएगा। तो वहीं कुछ रिपोर्ट्स ये भी दावा कर रही हैं कि ओएमजी 2 के साथ डॉन 3 का टीजर आएगा। खबर ये भी है कि रणवीर सिंह संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा पूरी करके फिर डॉन 3 की शूटिंग करेंगे। डॉन 3 को 2025 में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। लेकिन इन सभी खबरों का कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। इसलिए अभी हमें थोड़ा सा इंतजार करना पडे़गा।

ये भी पढे: Bipasha Basu ने बेटी Devi को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बोली जन्म के बाद बेटी की हुई थी ओपेन हार्ट सर्जरी

ताज़ा ख़बरें