Bigg Boss 16 के इस वीकेंड वार में Salman Khan पर सस्पेंस, ये कर सकती है शो को होस्ट

अभिनेता सलमान खान की मौजूदगी पर सस्पेंस बरकरार है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कोरियोग्राफर टर्न डायरेक्टर फराह खान इस बार बिग बॉस 16 के वीकेंड के वार को शो होस्ट कर सकती हैं।

Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar: कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहा बिग बॉस 16 शो अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। इस शो को लेकर जहां हर वीकेंड लोगों को होस्ट सलमान खान का इंतजार रहता हैं। वहीं प्रतियोगी टिकट टू फिनाले पाने के लिए एक दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं। घर में दोस्ती को दांव पर रख अब हर कोई किसी को नॉमिनेट करता नजर आ रहा है। नॉमिनेशन के इस खेल में प्रतियोगी आपस में जमकर भड़ास निकालते नजर आ रहे हैं।

वहीं अगर बात करें इस बार के वीकेंड के वार की, तो सलमान खान के फैन्स के लिए बुरी खबर हो सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि इस बार का वीकेंड का वार सलमान खान नहीं होस्ट करेंगे। खबरों की माने तो इस बार का वीकेंड वार कोरियोग्राफर टर्न डायरेक्टर फराह खान होस्ट करने वाली है। सोशल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो करण जौहर की जगह फराह खान इस बार का शो होस्ट करेंगी। फराह के साथ इस शो में प्रमोशन के लिए शहजादा कार्तिक आर्यन और अनिल कपूर अपनी फिल्मों के लिए आएंगे। साथ ही प्रतियोगियों से भी बात करेंगे।

हालाकि अभी इसे लेकर कोई ऑफिसियल घोषणा नहीं हुई है। इससे पहले भी सलमान खान को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन आखिरकार वीकेंड के वार की होस्टिंग सलमान खान ने की थी। अब इस बार क्या ऐसा होगा, ये तो हमें आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन अगर घर वालों की बात करें तो नये प्रोमों के मुताबिक प्रतियोगी एक दूसरे को नॉमिनेट करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो के वीडियो में देखा जा सकता है कि निमृत प्रियंका चौधरी को नॉमिनेट करती हैं तो शिव टीना को नॉमिनेट करते हैं। शालिन भी टीना को नॉमिनेट करते हैं तो इसे लेकर दोनों में काफी विवाद होता है। अब देखना ये है कि घर से बाहर कौन होता है।

ये भी पढ़े: Meezaan Jafri ने Salman-Shahrukh के साथ शेयर की अनसीन फोटो, फैंस बोले – ‘एक नंबर भाई’

Latest Posts

ये भी पढ़ें