Emraan Hashmi की Awarapan के 16 साल हुए पूरे, Kunal Khemu को भी इस फिल्म में ऑफर हुआ था रोल, पाकिस्तान में बड़ी हिट रही थी फिल्म 

इमरान हाशमी की फिल्म आवारापन को आज 16 साल पूरे हो गए हैं, यह इमरान की बेस्ट फिल्मों में गिनी जाती है।

Emraan Hashmi Awarapan completes 16 years facts about the film: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता इमरान हाशमी की सबसे बेस्ट फिल्म ‘आवारापन’ को आज 16 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को आज है कि दिन 29 जून 2007 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही फ्लॉप रही हो, लेकिन यह एक कल्ट क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है। यह फिल्म यूथ के बीच काफी पॉपुलर है। तो आज इसी बेहतरीन फिल्म से जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारे में हम आपको बतायेंगे। 

फिल्म आवारापन से जुड़े कुछ फैक्ट्स: 

1.महेश भट्ट को इस फिल्म से हुआ नुकसान: महेश भट्ट जिन्होंने अपने भाई के साथ इस फिल्म को मिलकर प्रोड्यूस किया था, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इस फिल्म को महेश भट्ट ने 18 करोड़ रुपए के बजट में बनाया था। यह फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भले ही फ्लॉप रही हो, लेकिन ऑनलाइन और डीवीडी पर काफी बड़ी हिट रही थी।

2.फिल्म पाकिस्तान में रही बड़ी हिट: फिल्म आवारापन पाकिस्तान में काफी बड़ी हिट रही थी, इस फिल्म ने पाकिस्तान में आठ करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 

3.कुणाल खेमू को भी फिल्म में ऑफर हुआ था रोल: इस फिल्म में पूरब कोहली का रोल पहले कुणाल खेमू को ऑफर हुआ था, लेकिन कुणाल ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। 

4.इमरान हाशमी की बेस्ट पर्फोमेंस: इस फिल्म में इमरान हाशमी ने अपने करियर की सबसे बेस्ट पर्फोमेंस दी थी। इमरान भी इस फिल्म को अपनी बेस्ट पर्फोमेंस मानते हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा मेहनत की थी, वे चाह रहे थे कि यह फिल्म सबसे बड़ी सुपरहिट बने, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस फिल्म में इमरान एक्शन सीन्स और इमोशनल सीन्स में काफी ज्यादा अच्छे थे। 

5.फिल्म में बेहतरीन सॉन्ग्स: इस फिल्म में कई बेहतरीन सॉन्ग्स थे। फिल्म के दो सॉन्ग- ‘तेरा मेरा रिश्ता’ और ‘तो फिर आओ’ यूथ में काफी पॉपुलर हैं। 

6.कोरियन फिल्म की रीमेक: फिल्म ‘आवारापन’ साल 2005 में आई साउथ कोरियन फिल्म ‘अ बिटरस्वीट लाइफ’ की अनऑफिशियल रीमेक थी।  

ये भी पढ़ें: फिल्म Ghulami के 38 साल हुए पूरे, Dharmendra ने फ्री में की थी यह फिल्म, Mithun Chakraborty का यह डायलॉग हुआ था काफी फेमस

ताज़ा ख़बरें