spot_img
spot_img

जरूर देखें

Elvish Yadav का Asim Riyaz ने उड़ाया भद्दा मज़ाक, कहा उसके पास तो सिर्फ नंबर और फॉलोवर्स हैं

Elvish Yadav And Asim Riaz Controversy: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव आजकल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। एल्विश और उर्वशी रौतेला का एक गाना हम तो दीवाने जल्द ही रिलीज होने वाला है। एल्विश इसी गाने के प्रमोशन के सिलसिले में हाल ही मुंबई में भी नजर आए थे। मुंबई में आने के बाद एल्विश शहनाज गिल के चैट शो में भी हिस्सा लेने गए। फिर कई पार्टियोज में एल्विश को देखा गया। वैसे तो जब एल्विश के नाम की घोषणा विनर के रूप में हुई, तो हर कोई अचंभित था कि एक वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेने वाला प्रतियोगी कुछ ही दिनों में बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का विनर हो गया और इसे लेकर बहस भी हुई।

एल्विश यादव के विनर बनने के बाद कई लोगों ने भी इस पर रियक्ट किया और अब बिग बॉस 13 के प्रतियोगी और शो रे रनरअप रहे आसिम रियाज ने एक शो के दौरान एल्विश यादव को लेकर भद्दा मजाक किया है। जिस पर एल्विश ने लाइव आकर आसिम को चुनौती भी दी है। दरअसल आसिम रियाज ने बेंगलुरू में एक कॉन्सर्ट के दौरान कहा कि कोई चाहे कुछ भी कर ले, कितने भी फॉलोवर्स हो जाए, जितने भी रिकॉर्ड तोड़ने हैं तोड़ ले पर कोई भी मेरे और सिध्दार्थ शुक्ला जैसा नहीं बन पाएगा। हद हो तब हो गई जब आसिम ने अपना मिडिल फिंगर भी दिखाया। आसिम की इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स आसिम को खूब लताड़ रहे हैं।

आसिम रियाज के इस वीडियों के वायरल होने के बाद एल्विश यादव अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर लाइव आए और आसिम रियाज के इस हरकत की निंदा की और कहा कि अगर आसिम उन्हे चैलेंज करना चाहतें हैं, तो सामने आकर करें। इतना दूर से क्यों चैलेंज कर रहे हैं । एलिव्श ने आगे कहा कि हम किसी कंट्रोवर्सी में नहीं पड़ना चाहते हैं। हम न किसी की बुराई करते हैं और न ही फालतू बोलते हैं। जो उंगली वो दिखा रहे हैं। वो पीछे भी जा सकती है। खैर छोड़ो कोई बात नहीं है।

एल्विश के खिलाफ इस तरह के वीडियो को देख कर फैन्स आसिम रियाज पर भड़क गए हैं। वहीं दूसरी ओर आसिम के फैन्स ये कह कर सफाई दे रहे हैं कि इस वीडियो का एल्विश से कोई लेना देना नहीं है। ये जम्मू का वीडियो है जिसमें आसिम रियाज अपने दोस्त सिध्दार्थ शुक्ला को याद कर रहे थे। जिसे अब एल्विश से जोड़ा जा रहा है।

ये भी पढ़े: TV Actress NIsha Rawal का बड़ा खुलासा, डिप्रेशन में आकर उनके मन में भी आया था आत्महत्या का ख्याल

Latest Posts

ये भी पढ़ें