Dimple Kapadia ने Amitabh Bachchan की फिल्म Mard को चंद पैसों की खातिर ठुकरा दिया था, जब अपनी गलती का ऐहसास हुआ तो…

एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने मनमोहन देसाई की फिल्म मर्द का ऑफर ठुकरा दिया था। बाद में उन्हे अपने इस फैसले पर बहुत पछतावा हुआ था

Dimple Kapadia Rejected Amitabh Bachchans Film Mard: फिल्म बॉबी से अभिनेता ऋषि कपूर के अपोजिट अपने अभिनय का शानदार आगाज़ करने वाली एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं। वो फिल्मों के अलावा हालिया रिलीज वेब सीरीज सास बहू और फ्लेमिंगो में भी नजर आई हैं। डिंपल कपाड़िया ने अपनी पहली ही फिल्म के बाद हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी करके फिल्मों से दूरी बना ली थी। पर एक दशक बाद राजेश खन्ना के साथ आए रिश्तों में बदलाव के बाद डिंपल ने फिर से फिल्मों में वापसी की थी। डिंपल ने फिल्म सागर की कामयाबी से हिंदी सिनेमा में वापसी की थी।

डिंपल कपाडिया ने अपने पूरे करियर में कई सारे अभिनेताओं के साथ काम किया हैं। पर वापसी के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्में करने से वो कतरा रही थी। डिंपल कपाड़िया ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में एक बार इस बारे में बताया था कि मनमोहन देसाई ने उन्हे फिल्म मर्द का ऑफर दिया था। पर डिंपल ने मनमोहन देसाई के उस ऑफर को कुछ शर्तों की वजह से ठुकरा दिया था। डिंपल ने इस तरह से कुछ पैसों की वजह से अमिताभ बच्चन की हीरोइन बनने का मौका खो दिया।

इसके बाद डिंपल ने उस वक्त अभिनेता जीतेंद्र की फिल्म पाताल भैरवी साइन कर ली थी। जो कामयाब नहीं हुई और मर्द जब रिलीज हुई। तो वो फिल्म बेहद ही कामयाब रही थी। डिंपल को इस बात का बेहद ही अफसोस हुआ था कि चंद पैसों की खातिर उन्होने अपने करियर की बड़ी गलती कर दी थी। डिंपल ने अमिताभ बच्चन की फिल्म मर्द ठुकराने के अपने फैसले को पागलों वाली हरकत करार दिया था। बहरहाल जो हो गया, ,सो हो गया। बाद में पछताने से क्या होता है। लेकिन डिंपल को अपने इस फैसले के लिए अफसोस रहा। बाद में अमिताभ बच्चन के साथ डिंपल ने अजूबा और हम कौन है व हाल ही में ब्रह्मास्त्र में काम किया है।

डिंपल कपाडिया के इनकार के बाद मनमोहन देसाई ने मर्द में अमिताभ बच्चन के अपोजिट अमृता सिंह को साइन किया था। अमृता सिंह और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और ये फिल्म 1985 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म की कामयाबी के बाद अमिताभ और अमृता सिंह को लेकर कुछ अफवाहें भी फैली थी।

ये भी पढ़े: Subhash Ghai का Khal Nayak के सीक्वेल पर बड़ा बयान, बोले हमने Khal Nayak 2 के लिए Sanjay Dutt को अभी तक नहीं साइन…

ताज़ा ख़बरें