Subhash Ghai का Khal Nayak के सीक्वेल पर बड़ा बयान, बोले हमने Khal Nayak 2 के लिए Sanjay Dutt को अभी तक नहीं साइन किया है

फिल्म निर्माता निर्देशक सुभाष घई ने खलनायक 2 के लिए किसी भी अभिनेता को साइन करने की खबरों से इनकार किया है।

Subhash Ghai First Reaction To Khal Nayak 2: अभिनेता सनी देओल की 2001 की फिल्म गदर एक प्रेम कथा की सीक्वेल गदर 2 की बॉक्स ऑफिस कामयाबी ने दूसरे फिल्म निर्माताओं को इस की दूसरी फिल्म बनाने की प्रेरणा दे दी है। तभी तो गदर 2 की सफलता के बाद हिंदी सिनेमा के दूसरे शोमैन सुभाष घई ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इस फिल्म की कामयाबी ने उन सभी फिल्मों के रिमेक बनाने को प्रेरित किया है। जो उनके खजाने पर पहले से ही मौजूद हैं। सुभाष घई का इशारा अब उन कामयाब फिल्मों की तरफ था, जो उन्होने 90 के दशक में बनाए हैं और वो सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इन्ही में एक थी संजय दत्त स्टार खलनायक, जो अपने समय की सबसे कामयाब फिल्म थी।

सुभाष घई ने ये इशारा भी दिया था कि वो खलनायक सहित कई दूसरी फिल्मों का सीक्वेल बनाना चाहतें हैं और उनके पास इन फिल्मों का सीक्वेल बनाने के लिए पर्याप्त मसाला मौजूद है। इनमें सबसे आगे संजय दत्त,जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित स्टार फिल्म खलनायक है। जिसकी स्किप्टिंग पर सुभाष घई पिछले दो से तीन सालों से काम कर रहे हैं। इस बीच मीडिया के गलियारों में ये भी खबर आई थी कि खलनायक 2 के लिए फिल्म मेकर ने संजय दत्त को साइन कर लिया है और बाकी स्टारों की कास्टिंग के बाद खलनायक 2 की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी, पर खुद सुभाष घई ने इस सभी खबरों का खंडन कर दिया है।

सुभाष घई ने 24 अगस्त गुरूवार को आधिकारिक अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मीडिया के एक सेक्शन द्वारा जो खबरों बाहर आ रही हैं कि खलनायक 2 के लिए संजय दत्त को साइन किया गया है। तो मुक्ता आर्ट ये स्पष्ट करना चाहता है कि खलनायक 2 के लिए अभी तक किसी भी एक्टर को साइन नहीं किया गया है। हां इतना जरूर है कि हम खलनायक 2 की स्क्रिप्ट पर पिछले तीन सालों से काम कर रहे हैं। पर शूटिंग की कोई भी जल्दबाजी नहीं है। 4 सितंबर को हम खलनायक के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं।

आपको बता दें कि 4 सितंबर को खलनायक को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म की रिलीज और शूटिंग के वक्त काफी घटनाएं हुई थी। जो विवादों में थी। पहली सबसे अहम कि इस फिल्म की शूटिंग के वक्त संजय दत्त को मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले माधुरी दीक्षित ने इस फिल्म के लिए नो प्रेग्नेंसी क्लॉस कांट्रैक्ट को साइन किया था। अब देखना ये है कि 4 सितंबर को फिल्म निर्माता सुभाष घई खलनायक 2 को लेकर क्या अपडेट्स मीडिया को देते हैं।

ये भी पढ़े: Rajesh Khanna की मशहूर फिल्म Anand फेम एक्ट्रेस Seema Deo का हुआ निधन, कई मशहूर फिल्मों में किया था काम

ताज़ा ख़बरें