Dharma Productions ने दी थी लगातार पांच फ्लॉप फिल्में फिर SRK ने लगातार तीन हिट फिल्में देकर बदल दी धर्मा प्रोडक्शंस की किस्मत

एक समय ऐसा था जब धर्मा प्रोडक्शंस काफी घाटे में चला गया था, लेकिन फिर शाहरुख ने इस प्रोडक्शन हाउस को तीन बड़ी हिट फिल्में देकर रिवाइब किया था।

Dharma Productions Gave  Five Consecutive Flops Then SRK Gave Hit Films And Changed The Fate Of Production House: धर्मा प्रोडक्शंस बॉलीवुड का सबसे बड़ा प्रोडक्शंस हाउस हैं, इस प्रोडक्शन हाउस ने बॉलीवुड के कई हिट फिल्में दी हैं। धर्मा प्रोडक्शंस जिसकी स्थापना यश जौहर ने की थी, एक समय ऐसा भी आया था जब यह प्रोडक्शन हाउस कंगाल होने वाला था। धर्मा प्रोडक्शंस ने लगातार पांच बड़ी फ्लॉप फिल्में दी थी, जिससे यह प्रोडक्शन हाउस काफी घाटे में चला गया था। लेकिन फिर शाहरुख खान ने इस प्रोडक्शन हाउस को लगातार तीन बड़ी हिट फिल्में दी, जिससे धर्मा प्रोडक्शन काफी ऊंचाइयों पर पहुंच गया। 

धर्मा प्रोडक्शंस ने दुनिया (1984), मुकद्दर का फैसला (1984), अग्निपथ (1990), गुमराह (1993) और डुप्लिकेट (1998)  जैसी लगातार पांच बड़ी फ्लॉप फिल्में दी थी। इन पांचों फिल्में बड़े स्टार्स थे और इन फिल्मों को दिग्गज निर्देशकों द्वारा निर्देशित किया गया था, लेकिन इसके बावजूद यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। धर्मा की पांचवीं फ्लॉप फिल्म डुप्लीकेट में शाहरुख खान ही मुख्य भूमिका में थे, इस फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था, इस फिल्म की स्टोरी तो काफी अच्छी थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर सकी थी। 

शाहरुख की भी यह उस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म थी। लगातार पांच फ्लॉप देने के बाद धर्मा प्रोडक्शंस काफी घाटे में चला गया था। लेकिन फिर शाहरुख ने धर्मा प्रोडक्शंस को लगातार तीन बड़ी हिट फिल्में देकर इस प्रोडक्शन हाउस की किस्मत बदल दी। धर्मा प्रोडक्शंस के मालिक यश जौहर के बेटे करण जौहर ने अपनी पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ (1998) बनाई, इस फिल्म को करण ने खुद डायरेक्ट किया। इस फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे। करण के बेहतर निर्देशन और शाहरुख के उत्कृष्ट अभिनय ने इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता दिला दी। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। इस फिल्म के बाद भी शाहरुख ने धर्मा प्रोडक्शंस को दो और लगातार बड़ी हिट फिल्में-’कभी खुशी कभी गम’ (2001) और ‘कल हो ना हो’ (2003) दीं। 

ये भी पढ़ें: Rani Mukerji ने कहा Kabhi Alvida Na Kehna के बाद कई लोगों ने तलाक लिया था, बोलीं इस फिल्म ने भारतीय शादियों की सच्चाई खोली थी

ताज़ा ख़बरें