Pawan Singh के लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर निर्देशक Devendra Tiwari का खुलासा, बोले जनता चाहती है कि…

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह को कई फिल्मों में निर्देशित करने वाले भोजपुरी निर्देशक देवेंद्र तिवारी ने एक्टर की जमकर तारीफ की है और ये भी कहा है कि उन्हे लेकर ब्यर्थ का विवाद बनाया जाता है

Devendra Tiwari Opens Up About Bhojpuri Star Pawan Singh: भोजपुरी फिल्म निर्देशक देवेंद्र तिवारी की आने वाली फिल्म राम अबराम है। जो रिलीज को तैयार है। इस फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू लीड रोल में हैं। देवेंद्र आजकल प्रदीप पांडेय चिंटू,संयोगिता यादव और आरोही की लीड भूमिका से सजी फिल्म फिदा के निर्देशक केडी कपूर के साथ काम कर रहे हैं। इसी दौरान लहरें भोजपुरी से खास बातचीत करते हुए देवेंद्र तिवारी ने पावर स्टार पवन सिंह के साथ काम करने के अपने अनुभवों को शेयर करते हुए बताया कि पवन सिंह को लेकर विवाद चाहे जितना भी हो, पर वो दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं।

आगे इसी पर बातचीत करते हुए देवेंद्र तिवारी ने कहा कि उन्होने अपने करियर की शुरूआत निरहुआ रिक्शावाला के डीओपी के तौर पर की थी और पवन सिंह के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है। पवन सिंह की दो फिल्मों मेरा भारत महान और मैंने उनको सजन चुन लिया का निर्देशन किया है। पवन सिंह के साथ काम करने के अनुभव को शानदार बताते हुए देवेंद्र तिवारी ने कहा कि अभी वो भोजपुरी में ज्यादा काम नहीं कर रहे हैं। पवन सिंह के आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर देवेंद्र तिवारी ने कहा कि ये जनता चाहती है कि पवन सिंह चुनाव लड़े।अब देखना ये है कि पवन सिंह इस पर क्या फैसला लेते हैं।

देवेंद्र तिवारी ने आगे बताया कि वैसे भी पवन सिंह समाजसेवा से काफी पहले से ही जुड़े हुए हैं और राजनीति में जाकर सेवा ही करनी हैं। उम्मीद है कि भोजपुरी में जल्द ही एक सांसद और बढ़ जाएगा। भोजपुरी फिल्मों के थियटर तक न पहुंच पाने की वजह से परेशान हैं।

देवेंद्र के मुताबिक भोजपुरी के मुकाबले साउथ की फिल्मों को हमारे यहां थियटर आसानी से मिल जाता है। जबकि भोजपुरी के लिए थिएटर नहीं मिल पाता है। इसके लिए हमें भोजपुरी में भी अच्छी फिल्में व कंटेंट बनाना पड़ेगा। तभी जाकर भोजपुरी फिल्में थियटर तक जा सकेंगी। देवेंद्र का ये भी कहना है कि वो इसी कोशिश में हैं कि कुछ अच्छे विषय पर फिल्म बनाए।

ये भी पढ़े: Dinesh Lal Yadav Nirahua और Amrapali Dubey की चीख के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग आजमगढ़ में हुई शुरू

ताज़ा ख़बरें