Dev Anand अपनी हिट फिल्म Hare Rama Hare Krishna का बनाना चाहते थे सीक्वल, इस एक्टर को दी थी फिल्म के सीक्वल की जानकारी

बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देव आनंद साहब अपनी हिट फिल्म ‘हरे राम हरे कृष्णा’ का सीक्वल बनाना चाहते थे।

Dev Anand wanted make Hare Rama Hare Krishna 2: बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देव आनंद जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से एक बढ़कर फिल्में दी हैं, उन्होंने अपने फिल्मी करियर में अपनी एक हिट फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ (1967) का सीक्वल ‘रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ’ (1996) बनाया था। इस फिल्म के अलावा भी देव आनंद अपनी हिट फिल्म ‘हरे राम हरे कृष्णा’ (1971) का भी सीक्वल बनाना चाहते थे लेकिन इस फिल्म का सीक्वल बन नहीं पाया था। 

इस बात का खुलासा प्रेम चोपड़ा ने लहरें रेट्रो को साल 2023 में दिए एक विशेष इंटरव्यू में किया था। प्रेम ने हमसे बातचीत करते हुए इसके बारे में बताते हुए कहा था कि, मैंने उनके साथ पांच-छह फिल्मों में काम किया था। मुझे यकीन नहीं होता था जिस तरह के वो आदमी थे। उन्हें फिल्मों के प्रति काफी पैशन था, वो खुद इंग्लिश में अपने डायलॉग्स लिखा करते थे। उनके साथ काम करना काफी सुखद अनुभव था, उनमें काफी ऊर्जा थी।  वो दूसरे लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत थे। मुझे याद है कि हम काठमांडू में  ‘हरे राम हरे कृष्णा’ की शूटिंग कर रहे थे। फली मिस्त्री हमारे साथ खड़े थे और इतने में देव साहब तेजी से पहाड़ के ऊपर चढ़ गए और फली को बुलाया। तब फली ने कहा कि यार ये तो ऊपर चढ़ गया मैं ऊपर कैसे जाऊंगा, बड़ी मुश्किल से तो यहां पहुंचा है, शुक्र है कि यह शॉट जल्दी से खत्म हो। और ‘हरे राम हरे कृष्णा’ बहुत बड़ी हिट फिल्म थी। उनके निधन के पहले से जब वे लंदन गए थे, तो उन्होंने मुझे कहा था कि पैमी तैयार रहो हम एक और फिल्म साथ में करने जा रहे हैं, मैं अब  ‘हरे राम हरे कृष्णा 2’ बनाऊंगा। तो मैंने भी कहा हां जरूर।’’

हालांकि, इस फिल्म  के सीक्वल की आधिकारिक घोषणा तो कभी नहीं हो पाई और न हीं इस फि्ल्म का सीक्वल बन पाया। लेकिन अगर देव साहब इस फिल्म का सीक्वल बनाते तो कुछ न कुछ नया और बेहतरीन बनाते हैं। 

ये भी पढ़ें: Rajesh Khanna और  Dharmendra बन गए थे नए स्टार, लोगों को लग रहा था Dev Anand का करियर हो जायेगा खत्म, लेकिन फिर देव आनंद ने की धमाकेदार वापसी

ताज़ा ख़बरें