Kaala Paani और Aarya जैसी सफलतम वेब सीरीज करने वाले CID Fame Vikas Kumar का छलका दर्द, बोले नहीं हैं उनके पास कोई बड़ा प्रोजेक्ट्स

सीआईडी जैसे धारावाहिक से लोगों के बीच में मशहूर हुए अभिनेता विकास कुमार के अभिनय की तारीफ आज हर कोई कर रहा है। ओटीटी पर काला पानी और आर्या जैसी वेब सीरीज में विकास कुमार का एक नया रूप हमें देखने को मिला है पर बावजूद इसके उन्हे कोई बड़ा प्रोजेक्ट ऑफर नहीं हुआ है

CID Fame Vikas Kumar Exclusive Interview With Lehren: अभिनेता विकास कुमार आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। विकास कुमार ने यूं तो अपने अभिनय करियर की शुरूआत छोटे मोटे नाटकों से की थी लेकिन यशराज फिल्म्स की खोटे सिक्के और इसके बाद पाउडर जैसी टीवी धारावाहिक से बतौर पुलिस वाले के किरदार में लोगों के बीच में अपनी पहचान बनाई। इसके बाद टीवी के सबसे मशहूर शो सीआईडी में इंस्पेक्टर रजत का किरदार निभाकर विकास कुमार ने अपने अभिनय का नया अंदाज़ लोगों के सामने रखा। हालाकि विकास कुमार ने ज्यादातर पुलिस वाले का किरदार ही परदे पर निभाया है, पर पिछले साल ओटीटी पर उनकी रिलीज हुई वेब सीरीज में विकास कुमार ने संतोष नाम का किरदार जिस तरीके से निभाया, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। लहरें से खास बातचीत में अभिनेता ने अपनी जिंदगी के कई पहलुओं पर प्रकाश डाला है। तो चलिए जानते हैं कि विकास कुमार की शुरूआत और फिर स्टारडम तक का अब तक सफर कैसा रहा है।

लहरें से खास बातचीत में विकास कुमार ने कहा कि वो गया बिहार से हैं और उनके पिता बहुत बड़े डॉक्टर थे। जो काफी मशहूर थे। पिता चाहते थे कि बेटा भी उन्ही की तरह एक डॉक्टर बने लेकिन किस्मत ने विकास कुमार को एक्टर बना दिया, पर विकास कुमार के एक्टर बनने के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और माया नगरी में अपनी जगह बनाने को लेकर संघर्ष का बड़ा योगदान है। देहरादून से एमबीए करने के साथ ही साथ मनोज बाजपेई और शाहरुख खान को अपना आदर्श मानने वाले विकास कुमार ने नाटकों में काम करना शुरू किया और इन दोनों सितारों से वो काफी प्रभावित रहे। तभी तो विकास कुमार ने भी मनोज बाजपेई और शाहरुख खान के एक्टिंग गुरू बेरी जॉन की एक्टिंग एकादमी में तीन महीने का एक्टिंग कोर्स किया और फिर विकास कुमार ग्लैमर की दुनिया में अपनी मंजिल को पाने के लिए निकल पड़े।

विकास कुमार इस मामले में लकी रहे कि उन्हे जल्द ही काम मिल गया और छोटे मोटे रोल के जरिए टीवी व फिल्मों में साथ साथ काम करना शुरू कर दिया। पाउडर,खोटे सिक्के फिर सीआईडी से होते हुए फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरन में मेजर का किरदार निभाया। इसके बाद ओटीटी पर पर्दापण करते हुए आर्या और काला पानी जैसी सफलतम वेब सीरीज में काम किया। लहरें से खास बातचीत में विकास कुमार ने ओटीटी पर सेंसर के रोल पर बातचीत करते हुए रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का भी जिक्र किया। जिसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के कई रिकॉर्ड्स कायम किए हैं। विकास कुमार का कहना था कि एक फिल्म के हिसाब से देखे, तो सब ठीक है लेकिन निजी जिंदगी में जब वो एनिमल को देखते हैं। तब वो नहीं चाहेंगे कि रणबीर कपूर के किरदार जैसा उनका कोई भाई, या बेटा हो।

विकास कुमार न सिर्फ अपनी एक्टिंग से लोगों का आज मनोरंजन कर रहे हैं बल्कि वो एक निर्माता भी हैं और समाज के लिए भी वो कुछ करना चाहते हैं। विकास कुमार एक्टिंग व निर्माता के साथ ही साथ वो डायलॉग कोच भी हैं। करियर के शुरूआती दौर में काम मांगने के साथ ही साथ विकास कुमार को डायलॉग कोचिंग का काम भी मिला। जिसे उन्होने बाखूबी अदा भी किया। विकास कुमार ने इश्किया के लिए विद्या बालन,अरशद वारसी और यहां तक कि नसीरूद्दीन शाह को भी डायलॉग की कोचिंग दी है। विकास इस बारे में कहते हैं कि नसीर साहब को कोचिंग के वक्त उनके मन में काफी आशंकाएं थी कि इतने बड़े व सीनियर कलाकार वो कैसे कहेंगे कि इस संवाद को ऐसे नहीं इस तरह से बोलना है, पर सब कुछ बहुत ही आसानी से हो गया। विकास कुमार का ये पूरा इंटरव्यू आप लहरें स्मालस्क्रीन यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़े: Pooja Bhatt के जन्मदिन पर जानिए उनके फिल्मी डेब्यू, पिता Mahesh Bhaat और Nepotism पर एक्ट्रेस की बेबाक राय

ताज़ा ख़बरें